छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Amritpal supporters in raipur: खालिस्तानी अमृतपाल समर्थकों को पुलिस ने थमाई नोटिस

रायपुर में खालिस्तानी अमृतपाल सिंह के समर्थन में निकाली गई रैली को लेकर अब पुलिस एक्टिव हो गई है. पुलिस ने इस रैली में शामिल हुए लोगों को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है. इस मामले को लेकर विधानसभा में भी मुद्दा उठा. सरकार ने अपनी सफाई दी है. विपक्ष ने इसे सरकार का इंटेलिजेंस फेलियर बताया है.

Amritpal supporters in raipur
अमृतपाल सिंह के समर्थकों को नोटिस

By

Published : Mar 23, 2023, 5:38 PM IST

रायपुर : पंजाब के फरार खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल सिंह के समर्थन में रायपुर का सिख समाज सामने आया. अमृतपाल का समर्थन करते हुए सिख समाज ने तेलीबांधा गुरुद्वारे से लेकर पंचशील नगर तक रैली निकाली. बुधवार को इस रैली का समापन आम आदमी पार्टी के कार्यालय में किया गया. यहां पंजाब सरकार का पुतला फूंका गया. इस रैली की तस्वीरें सोशल मीडिया में आईं तो हड़कंप मच गया. विपक्ष ने लॉ एंड आर्डर के मुद्दे पर सरकार को सदन में भी घेरा.

पुलिस ने जारी किया नोटिस : तेलीबांधा गुरुद्वारा से पंचशील नगर तक बिना किसी अनुमति के सिख समाज के प्रमुख दिलेर सिंह रंधावा समेत 50 से 60 लोगों ने रैली निकाली थी. इस रैली में पंजाब में अमृतपाल सिंह के खिलाफ हो रही कार्रवाई का विरोध किया गया था. जिसके खिलाफ रायपुर पुलिस ने रैली निकालने वाले आयोजकों को नोटिस जारी किया था. पुलिस ने नोटिस जारी करते हुए गुरुवार सुबह 11 बजे तक जवाब मांगा था. यदि शाम तक समाज के लोग नहीं आते तो पुलिस दोबारा नोटिस जारी करेगी. इसके बाद भी पेश नहीं होने पर पुलिस लीगल एक्शन लेगी.

ये भी पढ़ें- रायपुर में खालिस्तान समर्थक अमृतपाल के समर्थन में रैली, सीएम भूपेश ने बताया दुर्भाग्यपूर्ण

गुरुद्वारा समाज ने दी सफाई :रैली निकालने वाले लोगों में शामिल दलेर सिंह ने कहा है कि "रैली पंजाब में हो रही सिखों के खिलाफ गलत कार्रवाई को लेकर निकाली गई थी. निर्दोष सिखों पर गंभीर धाराएं लगाकर जेल में बंद किया जा रहा है, जिसके विरोध में रैली निकाली गई थी. हमने खालिस्तानी या किसी तरह के देश विरोधी नारे नहीं लगाए हैं. प्रदर्शन में ऐसे कोई देश विरोधी एक्टिविटी नहीं हुई है. हमको ना तो खालिस्तान चाहिए न हम खालिस्तान की बात करते हैं. हम केवल अपने सिखों की बात करते हैं."

ABOUT THE AUTHOR

...view details