छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

दो आरोपियों को जिलाबदर के आदेश, पास के जिले से भी हटाया

लोकसभा चुनाव 2019 के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए दो बदमाशों पर पुलिश ने कार्रवाई करते हुए उन्हें जिलाबदर किया है.

जिलाबदर के आदेश

By

Published : Apr 14, 2019, 9:26 PM IST

रायपुर : लोकसभा चुनाव 2019 के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए दो बदमाशों पर पुलिश ने कार्रवाई करते हुए उन्हें जिलाबदर किया है. बदमाशों को रायपुर जिला एवं समीपवर्ती जिले से निष्कासित किया गया है.

जिलाबदर के आदेश

पहले आरोपी के घनश्याम देवदास के विरुद्ध 9 अपराधिक प्रकरण दर्ज हैं. साथ ही तीन बार प्रतिबंधात्मक धारा के अंतर्गत कार्रवाई की गई है. दूसरा आरोपी रवि साहू के विरुद्ध 48 अपराधिक प्रकरण दर्ज है. इसके आलावा 49 बार प्रतिबंधात्मक धारा के अंतर्गत कार्रवाई की गई है. आरोपी कोतवाली थाने का निगरानी बदमाश है.

इन बदमाशों के विरुद्ध छत्तीसगढ़ राज्य सुरक्षा अधिनियम 1990 की धारा 5 के अंतर्गत प्रतिवेदन न्यायालय जिला दंडाधिकारी के समक्ष प्रस्तुत किया गया है. जिला दंडाधिकारी रायपुर ने बदमाशों को रायपुर जिला एवं समीपवर्ती जिला से निष्कासित किए जाने का आदेश जारी किया है. बदमाशों को आदेश जारी होने के तीन दिन तक रायपुर, दुर्ग, धमतरी, महासमुंद, गरियाबंद, बलौदा बाजार की राजस्व सीमा से बाहर जाना होगा. बदमाशों को हिदायत दी गई है की 2 माह तक पूरी सीमाओं में बिना सक्षम न्यायालय की अनुमति के प्रवेश न करें. आदतन अपराधियों के विरुद्ध या कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details