रायपुर:कोरोना वायरस के फैलते संक्रमण को देखते हुए केंद्र सरकार ने 21 दिनों तक लॉकडाउन की घोषणा दर दिया है. साथ ही देशभर में धारा 144 के तहत लोगों को सामूहिक और भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर नहीं जाने की चेतावनी दी गई है. बावजूद इसके लोगों में बाहर घूमने की होड़ लगी हुई है, लोग अपने साथ-साथ दूसरों की भी जान के साथ खिलवाड़ करने पर आतुर हैं.
रायपुर: सड़कों पर पुलिस की मुस्तैदी, बेवजह घूमने पर होगा जुर्माना - रायपुर पुलिस की कार्रवाई
कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए सरकार ने लॉकडाउन किया है. लेकिन अब भी कुछ लोग बाहर घुमने से मान नहीं रहे हैं, इससे परेशान होकर पुलिस प्रशासन ने अब चालान काटना शुरू कर दिया है.
सड़कों पर पुलिस की मुस्तैदी
रायपुर प्रशासन लोगों को लगातार बाहर न निकलने का सलाह दे रहा है, लेकिन लोगों का बाहर घूमने का सिलसिला थमने का नाम नहीं रहा है. पुलिस प्रशासन खुद की परवाह किए बिना लोगों को जागरूक रहा है, लेकिन लोग मान नहीं रहे हैं. ऐसे में उन्हें सबक सिखाने के लिए अब पुलिस ने इन लोगों के चालान काटना शुरू कर दिया है.
Last Updated : Apr 1, 2020, 9:22 PM IST