रायपुर : गुढ़ियारी थाना क्षेत्र के अंतर्गत जनता कालोनी में हुई सोने के जेवरातों की चोरी मामले में पुलिस ने नौकरानी को गिरफ्तार किया है. बता दें कि आरोपी ने मकान में काम करने के दौरान लाखों के सोने के जेवरात और सिक्के की चोरी की घटना को अंजाम दी थी.
आरोपी बीते 3 साल से प्रार्थी के घर में घरेलू काम करती थी. मौका पाकर नौकरानी ने चाबी से आलमारी खोलकर सोने के जेवरात और सिक्कों की चोरी की. वह नंवबर 2019 से चोरी की घटना को अंजाम दे रही थी.