रायपुर : राजधानी में एक बार फिर चाकूबाजी की घटना सामने आई है. शहर के गुढ़ियारी झंडा चौक पर पैसे लेनदेन को लेकर दो दोस्तों ने दो भाईयों को चाकू मार दिया है. पुलिस ने केस में 2 नाबालिग आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है.
राजधानी रायपुर में आये दिन मामूली विवाद में चाकूबाजी और हत्या जैसी वारदात सामने आ रही है. पैसों की लेनदेन, शराबखोरी, जमीन विवाद में कई ऐसी वारदातें सामने आई है.
पढ़ें :पुरानी रंजिश में युवक पर चाकू से हमला, 3 आरोपी गिरफ्तार
जेल में हैं मृतक के माता-पिता
ताजा मामले में गुढ़ियारी पुलिस के मुताबिक दो भाइयों और दो दोस्तों के बीच पैसे की लेनदेन को लेकर विवाद हुआ है. विवाद इतना बढ़ गया कि दो दोस्तों ने दोनों भाइयों को चाकू मार दिया है. दोस्तों के इस हमले में एक नाबालिग गंभीर रूप से घायल हो गया है. घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इसी केस में दूसरे भाई की मौत हो गई है. गुढ़ियारी पुलिस ने इस केस में चाकू मारने वाले 2 नाबालिग को गिरफ्तार किया है. सभी नाबालिगों की उम्र 15 से 17 साल बताई जा रही है. मृतक नाबालिग के मां और पिता किसी केस में जेल में हैं.