अभनपुर/रायपुर : पुलिस को एक शव का अंतिम संस्कार रोक कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजना पड़ा. मामला गोबरा नवापारा थाना क्षेत्र के सोनकरपारा का है, जहां परिजनों ने अंतिम दर्शन के दौरान मृतक के शरीर में चोट का निशान देखा. हत्या की आशंका पर परिजनों ने पुलिस को सूचना दी.
सोनकरपारा में रहने वाले मृतक सन्तु सोनकर के परिजन अग्निदाह के लिए शव को मुक्तिधाम ले गए थे. वहां शव के दाह संस्कार से पहले मृतक के शरीर को अंतिम बार देखा गया. इसी दौरान अचानक लोगों ने देखा कि शव के गले पर गहरे चोट के निशान हैं और उससे निकला खून सूख चुका है.