छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायपुर: आचार संहिता और शहीदों के दुख में पुलिस जवान नहीं खेल रहे होली - छत्तीसगढ़ की खबर

इस बार आचार संहिता और बस्तर में नक्सली हमले में शहीद हुए जवान और जुम्मे की नमाज के कारण पुलिस विभाग ने होली मिलन समारोह का आयोजन नहीं किया है.

प्रफुल्ल ठाकुर

By

Published : Mar 22, 2019, 5:41 PM IST

रायपुर: हर साल होली के दूसरे दिन पुलिस विभाग होली मिलन समारोह का आयोजन करता रहा है. लेकिन इस बार आदर्श आचार संहिता,बस्तर में नक्सली हमले में शहीद हुए जवानों के दुख में और जुम्मे की नमाज की वजह से विभाग ने होली मिलन समारोह का आयोजन नहीं किया है.

होली दूसरे दिन भी कई मोहल्लों और बस्तियों मेंखेली जाती है. पुलिस जवान सुरक्षा व्यवस्था और शांति बनाए रखने के लिए त्योहार के दिन भी ड्यूटी करते हैं और कई बार लगातार दूसरे दिन भी अपना फर्ज निभाते हैं.राजधानी के सभी थानों के टी आई और सभी डिवीजन के सीएसपी आज भी होली पर नजर बनाए रखे हैं.

वीडियो

बताया जा रहा है कि, आज भी कुछ जगहों पर खेली जा रही हैं. होली को लेकर पुलिस सतर्क है और पूरी जिम्मेदारी से अपनी ड्यूटी निभा रही है. बिना रंग खेले पुलिसकर्मी अपनी जिम्मेदारी निभा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details