छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायपुरः मातर पर हुए हंगामे में 6 लोग घायल, 4 पर मामला दर्ज

बीते दिनों हुए एक ही परिवार के 6 लोगों पर हमले के बाद पुलिस ने चार नामजद आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर अन्य की तलाश कर कर रही हैं.

पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ किया मामला दर्ज

By

Published : Oct 31, 2019, 2:41 PM IST

Updated : Oct 31, 2019, 6:44 PM IST

रायपुर:29 अक्टूबर को खरोरा थाना अंतर्गत घोरभट्टी गांव में मारपीट की बात सामने आई थी, जिसमें परिवार के 6 लोग घायल हो गए थे. इस मामले में खरोरा पुलिस ने कल 4 नामजद आरोपियों के साथ ही अन्य आरोपियों के खिलाफ भी मामला दर्ज किया है.

घोरभट्टी गांव में मारपीट करने वाले आरोपियों पर मामला दर्ज

पुलिस का कहना है कि, परिवार मातर के दिन गांव गया हुआ था. उसी समय गांव के कुछ लोग कार्यक्रम स्थल में गाली गलौज करने लगे. गाली गलौज करने से मना करने पर विवाद बढ़ा और इसमें परिवार के 6 लोग घायल हो गए.

पढ़े:रायपुर : घोरभट्टी में खूनी संघर्ष, घर में घुसकर लाठी से पीटा, 2 महिला समेत 6 घायल

फरार आरोपियों की तलाश जारी
खरोरा पुलिस ने इस मामले में चार आरोपी बिसेलाल भारती, जोकाड़ी, दिनी जोशी और शंकर के खिलाफ मामला दर्ज किया है. पुलिस ने इस मामले में धारा 294, 323, 306 बी, 452, 307, और 34 आईपीसी के तहत मामला दर्ज किया है. लेकिन अब तक किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है. पुलिस फरार आरोपियों की तलाश में जुट गई है.

Last Updated : Oct 31, 2019, 6:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details