छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

महिला सुरक्षा पर पुलिस विभाग गंभीर, डायल 112 के SP को सतर्कता बरतने के निर्देश - राजधानी रायपुर

DGP ने पुलिस अधिकारियों को महिलाओं की सुरक्षा के प्रति सचेत रहने को कहा है.

police department serious on women's safety in raipur
महिला सुरक्षा पर पुलिस विभाग गंभीर

By

Published : Dec 7, 2019, 9:34 PM IST

रायपुर : राजधानी रायपुर में महिलाओं को आपातकालीन स्थिति में सुरक्षा देने की कवायद में पुलिस विभाग जुटा हुआ है. डायल 112 के जरिए महिलाएं कही भी पुलिस की मदद ले सकती है. इस संबंध में पुलिस महानिदेशक आरके विज ने SP धर्मेन्द्र गर्ग को पत्र के जरिए सचेत किया है.

डायल 112 के SP को सतर्कता बरतने के निर्देश

पुलिस महानिदेशक विज ने SP को जारी पत्र में बीते महीने अकेली बैठी महिला की सूचना मिलने पर ERV द्वारा सुरक्षित स्थान पर पहुंचाए जाने की प्रशंसा की है.

इसके साथ ही उन्होंने महिलाओं की सुरक्षा के प्रति राज्य शासन और पुलिस विभाग की प्रतिबद्धता को बताते हुए कहा कि 'ऐसी परिस्थितियां जिसमें महिला या किसी अन्य व्यक्ति को आपातकालीन सहायता की जरूरत हो तो ERV और उसमें तैनात पुलिस अधिकारी बिना किसी हिचक के अपनी जिम्मेदारी निभाएं'.

पुलिस महानिदेशक विज ने कहा है कि 'संदिग्ध परिस्थितियों में महिलाओं को आपातकालीन सेवा देने के साथ-साथ उन्हें सुरक्षित स्थान तक पहुंचाने में कोई लापरवाही न बरती जाए'.

ABOUT THE AUTHOR

...view details