रायपुर: राजधानी रायपुर के खमारडीह शासकीय स्कूल के बाथरूम में एक पुलिस आरक्षक ने फांसी लगाकर सुबह 8 बजे आत्महत्या कर ली. आरक्षक का नाम विपिन रिग्रे बताया जा रहा है जो रायपुर कोतवाली में पदस्थ था. प्रथम दृष्टया मौत का कारण पारिवारिक विवाद को बताया जा रहा है. मौके पर पहुंची पुलिस को घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है.
रायपुर: पुलिस आरक्षक ने लगाई फांसी, 6 महीने से था फरार - शासकीय स्कूल के बाथरूम में लगाई फांसी
रायपुर के खमारडीह शासकीय स्कूल में पुलिस आरक्षक विपिन रिग्रे ने बाथरूम में फांसी लगा ली है.
खमारडीह थाना क्षेत्र के खमारडीह शासकीय स्कूल के परिसर में स्थित टॉयलेट में उक्त जवान ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.बताया जा रहा है कि विपिन सुबह अपने बच्चे को स्कूल छोड़ने गया था. जहां उसने आत्महत्या कर ली.
शराब पीने का आदि था जवान
पुलिस के मुताबिक पुलिस जवान विपिन राजधानी के कोतवाली थाने में पदस्थ था जो पिछले 6 महीने से फरारी काट रहा था. मृतक जवान शराब पीने का आदि था. फिलहाल मौत के सही कारणों का खुलासा अब तक नहीं हो सका है. पुलिस ने शव का पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया