रायपुर :डीजीपी डीएम अवस्थी की अध्यक्षता में पुलिस केंद्रीय कल्याण समिति की बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में 11 तरह की निधियों पर चर्चा की गई, जिसमें शहीद सम्मान निधि, कल्याण निधि, मेस सम्मान निधि, परोपकार निधि, मेडिकल रिलीफ निधि, केंद्रीय निधि, शिक्षा निधि, जैसे कई विषयों पर विचार विमर्श किया गया.
रायपुर : पुलिस केंद्रीय कल्याण समिति की बैठक, अब पुलिसकर्मियों के बच्चों को मिलेंगी ये सुविधाएं - रायपुर पुलिस बैठक न्यूज
डीजीपी डीएम अवस्थी ने पुलिस केंद्रीय कल्याण समिति की बैठक ली. बैठक में कई अहम फैसले लिए गए.
पुलिस केंद्रीय कल्याण समिति की बैठक
बैठक राजधानी के पुलिस लाइन के पास स्थित पुलिस ट्रांजिट मेस में आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता डीजीपी डीएम अवस्थी ने की. बैठक में विभाग के कई बडे़ अधिकारी मौजूद रहे, जिनमें एडिशनल डीजी आरके विज, रायपुर के आनंद छाबड़ा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आरिफ शेख शामिल रहे.
बैठक में लिए गए ये फैसले
- पुलिस परिवार के बच्चे कक्षा दसवीं में 85% अंक लाते हैं तो उन्हें डीजी स्कॉलर के तहत 2 हजार रुपए प्रति महीने दिए जाएंगे.
- कक्षा बारहवीं में 85% से अधिक लाने पर स्नातक तक की पढ़ाई के लिए बच्चों को हर महीने 3 हजार रुपए प्रतिमाह स्कॉलरशिप दी जाएगी.
- पुलिस परिवार के बच्चों को स्नातकोत्तर की पढ़ाई के लिए हर महीने 5 हजार रुपए स्कॉलरशिप के रूप में दिए जाएंगे.