छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Raipur crime news: एटीएम बूथ में चोरी की नियत से घुसा चोर, पुलिस ने रंगे हाथ दबोचा - Raipur crime news

Raipur crime news राजधानी रायपुर के हीरापुर गणपत चौक स्थित एसबीआई एटीएम में एक चोर आधी रात चोरी की नियत से ATM मशीन को तोड़ रहा था. पुलिस को सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची टीम ने बदमाश को रंगे हाथों दबोच लिया.

Etv Bharat
एटीएम बूथ में चोरी की नियत से घुसा चोर

By

Published : Nov 13, 2022, 10:28 PM IST

रायपुर:राजधानी रायपुर में चोरी की वारदात थमने का नाम नहीं ले रही है. ताजा मामला हीरापुर गणपत चौक स्थित एसबीआई एटीएम बूथ का है. जहां एक चोर आधी रात चोरी की नियत से ATM मशीन को तोड़ (thief who entered ATM booth intention of stealing) रहा था. चाकू से मशीन के ऊपर लगातार वार भी करता रहा. पुलिस को सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची टीम ने बदमाश को रंगे हाथों दबोच लिया. आरोपी के कब्जे से पुलिस ने चाकू भी बरामद किया है. Raipur crime news

क्या है मामला:मामला कबीर नगर थाना क्षेत्र के हीरापुर इलाका का है. जहां पुलिस की गश्त पाइंट को महत्वपूर्ण सफलता मिली है. पुलिस को सूचना मिली थी कि कोई अज्ञात व्यक्ति एटीएम में घुसा हुआ है. एटीएम का शटर भी गिरा हुआ है. मौके पर पहुंची पुलिस ने शटर उठाकर देखा, तो वहां एक व्यक्ति था. अंदर के सीसीटीवी कैमरे समेत अन्य सामान टूटे फूटे अवस्था में बिखरे पड़े थे. एटीएम मशीन पर भी तोड़फोड़ किया गया था. संदेह होने पर पुलिस युवक को थाने ले आई. पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह चोरी की नियत से एटीएम में घुसा हुआ था. police caught thief who entered ATM

यह भी पढ़ें:Missing parrot in Raipur: तोते की गुमशुदगी, इश्तेहार और घर वापसी, जानिए क्या है मामला

मध्यप्रदेश का रहने वाल है आरोपी:कबीर नगर थाना प्रभारी अलेक्जेंडर किरो के मुताबिक "आरोपी ने पूछताछ में बताया है कि वह मध्यप्रदेश के बालाघाट का रहने वाला है. रायपुर के खरोरा स्थित एक प्लांट में काम करता है. चोरी की नियत से एटीएम में घुसा था. जिसे पुलिस ने रंगे हाथों दबोचा है. पुलिस ने उसके कब्जे से चाकू भी बरामद किया है. आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज कर कार्रवाई कर रही है."

ABOUT THE AUTHOR

...view details