रायपुर: शहर के शंकर नगर टर्निंग प्वॉइंट के पास द बैक बेंचर कैफे में महिला एवं बाल विकास विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम ने छापेमार कार्रवाई की है. कार्रवाई के दौरान कैफे से 11 नाबालिग हुक्का पीते हुए पकड़े गए हैं. जिन्हें पुलिस ने हिरासत में ले लिया है.
फूड लाइसेंस की आड़ में अवैध काम
बता दें कि फूड के लाइसेंस की आड़ में कैफे संचालक अवैध काम कर रहा था. संचालक अपने कैफे में युवाओं को प्रतिबंधित हुक्का पिलाने का काम करता है, जबकि उसके के पास केवल फूड लाइसेंस है.
मुखबिर की सूचना पर हुक्का पीते पकड़े गए 11 लोग, कोटपा एक्ट के तहत केस दर्ज
मौके से कई सामान जब्त
कैफे में अवैध गतिविधि की सूचना महिला एवं बाल विकास विभाग की टीम को लगी. जिसके बाद विभाग के अधिकारियों ने कैफे में छापेमार कार्रवाई की. कार्रवाई के दौरान टीम ने मौके से नशीले पदार्थ जब्त किए हैं. साथ ही 11 नाबालिगों को भी पकड़ा है. इसके बाद महिला एवं बाल विकास विभाग की टीम ने स्थानीय थाने को आगे की कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं.
एक्शन मोड में पुलिस
बता दें कि राजधानी पुलिस इन दिनों हुक्का बार और कैफे पर लगातार छापेमार कार्रवाई कर रही है. बीते 8 जुलाई को भी खम्हारडीह थाना क्षेत्र के जंगल कैफे में सीएसपी के नेतृत्व में पुलिस ने छापेमार कार्रवाई की थी. जिसमें हुक्का पिला रहे मैनेजर को पुलिस ने गिरफ्तार किया था. मैनेजर के खिलाफ खम्हारडीह पुलिस ने कोटपा (तंबाकू नियंत्रण कानून) एक्ट के तहत कार्रवाई की थी. वहीं शहर के ही एक कैफे में पुलिस ने हुक्का पीते हुए 11 लोगों को पकड़ा था. जानकारी के मुताबिक पकड़े गए सभी लोग राजधानी के अच्छे परिवारों से ताल्लुक रखते हैं.