छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायपुर: नशीले टैबलेट बेचने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

रायपुर पुलिस लगातार नशे के कारोबार के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई कर ही है. सिविल लाइन पुलिस ने नशीले टैबलेट बेचते हुए 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. उनके पास से 900 प्रतिबंधित नशीली टैबलेट निट्रावेट-10 बरामद किया गया है.

Police arrested two accused for selling intoxicating tablets
दो आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

By

Published : Dec 7, 2020, 2:28 AM IST

Updated : Dec 7, 2020, 12:00 PM IST

रायपुर: पुलिस लगातार नशीले टैबलेट बेचने वालों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है. राजधानी में नशे के कारोबार पर लगाम कस रही है. इसी कड़ी में सिविल लाइन थाना पुलिस ने 900 निट्रावेट टैबलेट के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. सिविल लाइन पुलिस ने दोनों आरोपियों को केनाल रोड कटोरा तालाब और ओवरब्रिज राजातालाब के पास नशीले टैबलेट बेचने की फिराक में घूमते हुए गिरफ्तार किया है.

आरोपियों में राजधानी के विनोद तिवारी और आजम खान शामिल हैं. पुलिस दोनों के खिलाफ प्रतिबंधित दवाई बेचने का मामला दर्ज कर NDPS एक्ट के तहत कार्रवाई कर रही है. लगातार पुलिस नशीले टैबलेट और ड्रग्स माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई कर रही है. पिछले एक हफ्ते में पुलिस ने दो दर्जन से ज्यादा आरोपियों को नशीले टैबलेट बेचते हुए गिरफ्तार किया है.

पढ़े:दुर्ग: नशे के कारोबारियों का भंडाफोड़, 57 हजार की नशीली दवाई के साथ 3 आरोपी गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश से तस्करी

रविवार को पुलिस को मुखबिर से जानकारी मिली थी कि राजा तालाब और केनाल रोड कटोरा तालाब के पास नशीले टैबलेट बेचने की फिराक में 2 लोग घूम रहे हैं. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उन्हें गिरफ्तार किया. दोनों आरोपी रायपुर, भिलाई और दुर्ग में नशे का कारोबार करते थे. दोनों आरोपियों के खिलाफ सिविल लाइन थाने में अपराध पंजीबद्ध कर जांच की जा रही है. आरोपियों के कब्जे से 900 प्रतिबंधित नशीले टैबलेट निट्रावेट-10 और बिक्री रकम 7400 रुपए जब्त किए गए हैं. वहीं जब्त टैबलेट की कीमत लगभग 6000 रुपए हैं. आरोपी प्रतिबंधित नशीले टैबलेट को उत्तर प्रदेश के मौदहा से मंगाते थे.
नशे के खिलाफ अभियान

फिलहाल पुलिस नशेड़ी गैंग के खिलाफ कार्रवाई कर रही है. रायपुर एसएसपी अजय यादव ने रायपुर पुलिस के सभी थानों के प्रभारियों को नशे के खिलाफ अभियान चलाने का आदेश दिया है. 18 नवंबर को सरस्वती नगर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 43 नशीले टैबलेट, 13 ऑनरेक्स सिरप के साथ 3 लोगों को गिरफ्तार किया था.

Last Updated : Dec 7, 2020, 12:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details