छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायपुर: ऑनलाइन सट्टा खिलाने वाले 3 सटोरी गिरफ्तार

रायपुर क्रिकेट स्टेडियम में ऑनलाइन बैठकर सट्टा खिलाने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.सटोरी बांग्लादेश लीजेंड्स और वेस्टइंडीज लीजेंड्स के बीच मैच में सट्टा खिला रहे थे.पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ जुआ एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है.

three bookies arrested
3 सटोरी गिरफ्तार

By

Published : Mar 13, 2021, 2:58 PM IST

रायपुर: रायपुर पुलिस ने 3 सटोरियों को ऑनलाइन सट्टा खिलाते हुए पकड़ा है. तीनों आरोपी रायपुर क्रिकेट स्टेडियम में बैठकर सट्टा खिला रहे थे. मंदिर हसौद पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ जुआ एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है. बांग्लादेश लीजेंड्स और वेस्टइंडीज लीजेंड्स के बीच मैच में सट्टा खिला रहे थे .पुलिस ने आरोपियों के पास से 28 हजार 900 रुपये नगद समेत 3 मोबाइल जब्त किए है.

कांकेर: भारत-न्यूजीलैंड मैच पर लगा रहे थे ऑनलाइन सट्टा, 3 आरोपी गिरफ्तार

नागपुर और चंडीगढ़ के 5 सटोरियों को भी किया था गिरफ्तार

सट्टा खिलाने वाले तीनों आरोपी मंदिर हसौद थाना इलाके से पकड़े गए हैं. पुलिस ने गुरुवार को भी स्टेडियम से नागपुर और चंडीगढ़ के 5 सटोरियों को गिरफ्तार किया था. सुरक्षा के कड़े और पुख़्ता इंतजाम के बाद भी सटोरियों के हौसले बुलंद है. बिना किसी खौफ के आसानी से सट्टा खिला रहे हैं.

स्टेडियम में बैठकर खिला रहे थे सट्टा

मंदिर हसौद थाना प्रभारी राजेन्द्र दीवान ने बताया कि स्टेडियम में ही बैठकर मोबाइल से ऑनलाइन सट्टा खिला रहे अरुण राव, शुभम शर्मा और भानुप्रताप वर्मा नाम के तीन युवकों को गिरफ्तार किया गया है. इसमे दो आरोपी भनपुरी और एक तिल्दा का रहने वाला है. पुलिस ने इनके खिलाफ जुआ एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details