रायपुर:आरंग थाना क्षेत्र के अकोली खुर्द गांव में एक महिला से छेड़छाड़ करने वाले आरोपी युवक को पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया. जहां से कोर्ट ने आरोपी युवक को 15 दिनों की पुलिस कस्टडी में भेज दिया है. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.
घटना 1 फरवरी की है. जहां अकोली खुर्द में रहने वाला आरोपी युवक सोमल बांधे नशे की हालत में पानी पीने के बहाने एक घर में घुस गया था. जहां पीड़ित महिला अपने घर में 1 साल की बेटी के साथ थी. पीड़िता जब पानी लाकर आरोपी युवक को देने लगी, तो आरोपी ने उसके हाथ और बांह को पकड़कर उसके साथ छेड़छाड़ करने लगा, जिसके बाद महिला के शोर मचाने के बाद युवक तुरंत वहां से भाग निकला था.