रायपुर:आरंग के कागदेही गांव की महिला से दुष्कर्म के आरोपी जगत खंडेलवार को गिरफ्तार कर लिया है. CSP लालचंद मोहले ने कहा कि, 20 जून को कागदेही गांव में रहने वाली महिला ने आरंग थाना के बाहनाकाड़ी गांव में रहने वाले जगत खंडेलवार के खिलाफ दुष्कर्म का केस दर्ज कराया था. पीड़ित महिला का आरोप है कि, आरोपी खुद को पत्रकार बताकर धौंस जमाता था और फिर बहलाकर उसके साथ दुष्कर्म करता था.
पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया आरंग पुलिस ने किया गिरफ्तार
शिकायत के बाद आरंग पुलिस जब आरोपी को पकड़ने के लिए उसके घर पहुंची थी, तो वो अपने पूरे परिवार के साथ वहां से भाग निकला, लेकिन पुलिस आरोपी जगत की तलाश जारी रखी और रायपुर से उसे गिरफ्तार कर लिया. आरंग पुलिस ने आरोपी जगत खंडेलवार के खिलाफ धारा 363, 366, 376, 506 के तहत केस दर्ज कर कार्रवाई कर रही है.
पढ़ें- ससुरालवालों की प्रताड़ना से तंग आकर बहू ने की आत्महत्या, 4 आरोपी गिरफ्तार
गांव की लड़कियों से दुष्कर्म का आरोप
जगत खंडेलवार शादीशुदा है और अपने परिवार के साथ मंदिर हसौद के बाहनाकाड़ी गांव में रहता है. जानकारी के मुताबिक आरोपी ने साल 2002 और 2004 में मंदिरहसौद में छत्तीसगढ़ी फिल्म के प्रोड्यूसर से उसका फार्म हाउस को किराए पर लिया था. वहीं पर आरोपी गांव की भोली-भाली लड़कियों को काम दिलाने के नाम पर झांसे में लेता था और प्रलोभन देने के साथ ही डरा धमकाकर उनसे जबरदस्ती करता था. पीड़ित का आरोप है कि आरोपी वारदात का वीडियो भी बनाता था. इस केस में मंदिरहसौद थाने में आरोपी के खिलाफ लिखित शिकायत पहले भी दर्ज की गई थी.