छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

नाबालिग के यौन शोषण के आरोप में रमन सिंह के OSD ओ पी गुप्ता गिरफ्तार - accusations of personal exploitation on Om Prakash Gupta

पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह के OSD ओम प्रकाश गुप्ता को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. ओ पी गुप्ता पर नाबालिग ने दैहिक शोषण करने का आरोप लगाया है.

OP Gupta arrest
ओम प्रकाश गुप्ता गिरफ्तार

By

Published : Jan 9, 2020, 10:23 AM IST

Updated : Jan 9, 2020, 12:32 PM IST

रायपुरः छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह के निजी सहायक ओम प्रकाश गुप्ता को पुलिस ने देर रात घर से गिरफ्तार कर लिया है. सोमवार को रायपुर के महिला थाना पुलिस में नाबालिग की शिकायत पर आरोपी ओपी गुप्ता के खिलाफ शारीरिक शोषण का मामला दर्ज किया गया था.

पीड़िता ने बताया कि 'ओम प्रकाश गुप्ता ने दिसंबर 2019 तक उसका दैहिक शोषण किया. किसी को बताने पर वह जान से मारने की धमकी दिया करता था'. पीड़िता ने 'मानव समाज' समाजिक संस्थान की मदद से थाने में FIR दर्ज कराई है.

रमन सिंह के करीबी माने जाते हैं गुप्ता

बता दें ओम प्रकाश गुप्ता पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह के बेहद करीबी माने जाते हैं. वह लंबे समय से रमन सिंह के साथ रहे हैं. रमन सिंह के मुख्यमंत्री रहने के दौरान बतौर OSD काम किया. वर्तमान में भी वह रमन सिंह के OSD हैं.

हैरानी वाली बात ये है कि पीड़िता के माता-पिता की भी इसमें मौन सहमति थी. सामाजिक कार्यकर्ता ने बताया कि माता-पिता से जब लड़की ने ये बात बताई, तो उन्होंने पढ़ाई का हलावा देकर चुप रहने को कहा.

Last Updated : Jan 9, 2020, 12:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details