रायपुर:गुढ़ियारी थाना क्षेत्र के गोकुल नगर से ऑटो चोरी करने वाले आरोपी युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. आरोपी ने 30 सितंबर की रात को चोरी की घटना को अंजाम दिया था.
कर्ज उतारने के लिए चोरी किया था ऑटो, पुलिस ने किया गिरफ्तार - रायपुर न्यूज
रायपुर के गुढ़यारी थाना क्षेत्र से ऑटो चोरी का मामला सामने आया है. जहां आरोपी ने नशे की हालत में ऑटो चोरी की घटना को अंजाम दिया. मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
चोरी की हुई ऑटो
कर्ज चुकाने के लिए दिया घटना को अंजाम
आरोपी देव साहू ने आटो को दिशा कॉलेज के पीछे झाड़ियों में छिपाकर रखा था. आरोपी शराब पीने का आदी था साथ ही ज्यादा कर्ज होने की वजह से उसे चुका नहीं पा रहा था.
पुलिस ने अपराध दर्ज किया
पुलिस ने आरोपी के पास से चोरी का ऑटो बरामद कर लिया है. ऑटो की कीमत करीब 2 लाख रुपये बताई जा रही है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 379 के तहत मामला दर्ज कर पूछताछ शुरू कर दी है.