छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायपुर: प्यार में तकरार के बाद युवती ने दी थी जान, लिव-इन पार्टनर गिरफ्तार

रायपुर के बोरियाकला में बीते दिन एक युवती की लाश मिलने के मामले में मुजगहन पुलिस ने लिव इन रिलेशन पार्टनर को गिरफ्तार किया है.

By

Published : Feb 21, 2020, 8:02 PM IST

Updated : Feb 21, 2020, 8:15 PM IST

Police arrested live in relationship partner in raipur
पुलिस ने हत्या प्रेमी को किया गिरफ्तार

रायपुर: मुजगहन थाना क्षेत्र अंतर्गत बोरियाकला में एक युवती की लाश मिली थी, जिसपर पुलिस बीते कई दिनों से पड़ताल कर रही थी. जांच के दौरान मुजगहन पुलिस ने लिव इन रिलेशनशिप पार्टनर को गिरफ्तार किया है. आरोपी विरेंद्र पटेल के खिलाफ मुजगहन पुलिस ने आत्महत्या के लिए प्रेरित करने की धारा और साक्ष्य छुपाने के मामले में अपराध दर्ज किया था, जिसपर मुजगहन पुलिस ने सारंगढ़ के सरसीवा के पास से आरोपी वीरेंद्र पटेल को गिरफ्तार किया है. वहीं आरोपी वीरेंद्र पटेल ने अपना जुर्म भी स्वीकार कर लिया है.

पुलिस ने हत्या प्रेमी को किया गिरफ्तार
दरअसल, मुजगहन पुलिस को 16 जनवरी को बोरियाकला के एक मकान में युवती की सड़ी हुई लाश मिली थी, जिसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई थी. इसी दौरान पता चला कि सारंगढ़ के रहने वाले वीरेंद्र पटेल और सरगुजा की रहने वाली युवती लिव इन रिलेशनशिप में पिछले 4 साल से रह रहे थे. जानकारी के मुताबिक युवती पढ़ाई करने के लिए रायपुर आई हुई थी और इस दौरान उसकी पढ़ाई छूट गई. आर्थिक तंगी की वजह से अपने माता-पिता से रुपये की मांग करती थी.

आरोपी ऑनलाइन शॉपिंग साइट पर करता था काम

जानकारी के मुताबिक आरोपी युवक वीरेंद्र पटेल ऑनलाइन शॉपिंग साइट में कार्यरत था. दोनों के बीच अक्सर विवाद हुआ करता था. वीरेंद्र पटेल ने पुलिस को बताया कि '6 जनवरी 2020 को मृतिका और उसके बीच जमकर विवाद हुआ था, जिसके बाद वो प्रेमिका को कमरे में बंद कर वहां से चला गया था, जिसके बाद युवती ने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी.

आत्महत्या के लिए प्रेरित करने के आरोप में प्रेमी गिरफ्तार

बंद कमरे से बदबू आने पर पड़ोसियों ने इसकी सूचना 16 फरवरी को मुजगहन पुलिस को दी. पुलिस ने आत्महत्या का मामला दर्ज कर पड़ताल शुरू की, इस दौरान उसे मृतका के लिव इन पार्टनर पर शक हुआ, जिसके बाद पुलिस ने उसकी तलाश शुरू की और जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया.

Last Updated : Feb 21, 2020, 8:15 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details