छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Police arrested gamblers: रायपुर पुलिस की जुआ सट्टा के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, आरंग से 8 जुआरी गिरफ्तार - छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022

Police arrested gamblers रायपुर पुलिस ने जुआ सट्टा के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने सोमवार को आरंग से 8 जुआरियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने जुआरियों के कब्जे से पुलिस ने 1 लाख 5 हज़ार 530 रुपये जब्त किए हैं.

Police arrested gamblers from Arang
जुआरियों को गिरफ्तार किया

By

Published : Jul 4, 2023, 8:41 AM IST

रायपुर: रायपुर पुलिस लगातार जुआ सट्टा और मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ अभियान चला रही है. रायपुर जिले के आरंग थाना क्षेत्र में पुलिस ने दबिश देकर 8 जुआरियों को गिरफ्तार किया है. जुआरियों के कब्जे से पुलिस ने 1 लाख 5 हज़ार 530 रुपये जब्त किए है. आरोपियों के खिलाफ आरंग पुलिस ने छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 के तहत कार्रवाई की है.

पुलिस ने बिगाड़ा जुआरियों का खेल: मुखबिर से सूचना मिली थी कि कुछ लोग जुआ खेल रहे हैं. जुए में लाखों रुपये दांव पर लगाया जा रहा है. जिसके बाद आरंग पुलिस की एक टीम ने जुआ खेले जा रहे स्थान पर दबिश देकर 8 जुआरियों को गिरफ्तार किया. जुआरियों के कब्जे पुलिस ने 1 लाख 5 हज़ार 530 रुपए और ताश पत्ती भी बरामद की गई.

पकड़े गए सभी आरोपी आरंग थाना क्षेत्र के अलग-अलग इलाकों के रहने वाले हैं. इसमें एक आरोपी चम्पेश्वर उर्फ चंपे साहू वनरस्सी गांव का निगरानीशुदा बदमाश है. आरोपियों के खिलाफ छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 के तहत कार्र वाई की जा रही है." - कमला पुसाम ठाकुर, थाना प्रभारी, आरंग

Koriya News:सट्टेबाजों के खिलाफ पुलिस का एक्शन, 6 आरोपी गिरफ्तार
Balodabazar News : जंगल में दांव लगा रहे थे 52 पत्ती के दीवाने, पुलिस ने की रेड की कार्रवाई
Manendragarh News मनेंद्रगढ़ में जंगल में जुआ खेलते 13 लोग गिरफ्तार


जुआरियों के खिलाफ जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई: आरंग थाना पुलिस की टीम ने छापेमारी के दौरान 52 पत्ती खेलने वाले 8 जुआरियों को पकड़ा है. आरोपियों के नाम करण पटेल, गिरधर निषाद, बलराम साहू, ताम्रध्वज साहू, ईश्वर यादव, चम्पेश्वर उर्फ चंपे साहू, अजय चंद्राकर और आलोक शर्मा शामिल हैं. सभी आरंग थाना क्षेत्र के अलग-अलग इलाकों के रहने वाले हैं. पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details