छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायपुर: रामलीला कार्यक्रम देखने आए युवक की हत्या, चार आरोपी गिरफ्तार - धरसींवा के देवरी गांव

रायपुर के धरसींवा के देवरी गांव में चार युवकों ने मिलकर एक लड़के को मौत के घाट उतार दिया. बताया जा रहा है आरोपी रामलीला देखने आए थे. इसी बीच विवाद हो गया. पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

police-arrested-four-accused-on-charges-of-murder-one-person-in-raipur
रामलीला कार्यक्रम देखने आए युवक की हत्या

By

Published : Oct 27, 2020, 3:24 AM IST

रायपुर: राजधानी में अपराध का स्तर कम होने का नाम ही नहीं ले रहा है. सोमवार को रायपुर के धरसींवा के देवरी गांव में रामलीला देखने आए चार युवकों और गांव वालों के बीच विवाद हो गया. विवाद के बाद दूसरे गांव से आए चार आरोपियों ने मिलकर एक युवक की हत्या कर दी. पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

अंबिकापुर: पति ने चरित्र शंका पर पत्नी की कर दी हत्या, सब्बल से वार कर काटा गला

जानकारी के मुताबिक चार युवक रामलीला देखने के लिए पास के गांव से धरसींवा के देवरी गांव गए हुए थे, तभी देवरी गांव के लोगों ने उन युवकों से कहा कि वह इस गांव के नहीं हैं. उन्हें वापस जाने को कहा, जिसके बाद वे चारों युवक भड़क गए और धक्का-मुक्की करने लगे. इतना ही नहीं गांव वालों के साथ ही धक्का मुक्की करने लगे.

पत्नी और बेटे-बेटी की हत्या कर खुद को भी मारी गोली

पुलिस ने आरोपियों को किया गिरफ्तार

पुलिस के मुताबिक दूसरे गांव से आए चार युवकों ने गांव के एक युवक से मारपीट की. इतना ही नहीं उसे मौत के घाट उतार दिया, जिसके बाद गुस्सैल गांव वालों ने दूसरे गांव के चारों युवकों को जमकर पीटा. मामले की जानकारी लगते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल चारों आरोपियों को मेकाहारा अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां इलाज जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details