रायपुर: पुलिस ने सट्टा और जुए का संचालन करने वाले 18 सटोरिये (18 bookies arrested in Raipur) को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए सट्टेबाज एप, लिंक और एप्लीकेशन के माध्यमों से ऑनलाइन जुए का संचालन (online gambling operation in chhattisgarh) करते थे.पकड़े गए आरोपी पाॅश कॉलोनी में किराये का मकान लेकर जुआ खिलवाते थे. सटोरी चार पहिया वाहन में घूम-घूमकर सट्टा और जुआ का संचालन करते थे. वहीं सटोरिये के मुख्य सरगना विदेश में बैठकर सट्टे और जुए का संचालन करते हैं. पुलिस के अनुसार सटोरिए हर दिन करोड़ो रुपये का सट्टा खिलवाते हैं.
18 में से 14 सट्टेबाज बिहार के रहने वाले
पुलिस द्वारा पकड़े गये सटोरिये में से 14 सट्टेबाज बिहार (14 bookies from Bihar) के रहने वाले हैं. सटोरिये के कब्जे से पुलिस ने चार लैपटाॅप, 34 मोबाइल सेट, विभिन्न इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस और एक लाख 30 हजार रूपये नगद के साथ करोड़ों रूपये के सट्टा पट्टी जब्त किया है. जिस चार पहिया वाहन से सट्टेबाजी को अंजाम दिया जाता था. उसे भी पुलिस ने जब्त किया है. जब्त सामान की कीमत 18 लाख 40 हजार रुपये हैं. इस कार्रवाई को सायबर सेल की टीम ने अंजाम दिया है.