छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ में सट्टेबाजों का जाल, रायपुर से 18 सटोरिये गिरफ्तार, बिहार से जुड़े तार - 14 सट्टेबाज बिहार के रहने वाले

रायपुर पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने 18 सटोरिये (18 bookies arrested in Raipur) को गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही सवा लाख से ज्यादा नगदी जब्त की है.

18 bookies arrested
18 सटोरिये गिरफ्तार

By

Published : Jul 7, 2021, 4:07 PM IST

रायपुर: पुलिस ने सट्टा और जुए का संचालन करने वाले 18 सटोरिये (18 bookies arrested in Raipur) को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए सट्टेबाज एप, लिंक और एप्लीकेशन के माध्यमों से ऑनलाइन जुए का संचालन (online gambling operation in chhattisgarh) करते थे.पकड़े गए आरोपी पाॅश कॉलोनी में किराये का मकान लेकर जुआ खिलवाते थे. सटोरी चार पहिया वाहन में घूम-घूमकर सट्टा और जुआ का संचालन करते थे. वहीं सटोरिये के मुख्य सरगना विदेश में बैठकर सट्टे और जुए का संचालन करते हैं. पुलिस के अनुसार सटोरिए हर दिन करोड़ो रुपये का सट्टा खिलवाते हैं.

18 सटोरिये गिरफ्तार

18 में से 14 सट्टेबाज बिहार के रहने वाले

पुलिस द्वारा पकड़े गये सटोरिये में से 14 सट्टेबाज बिहार (14 bookies from Bihar) के रहने वाले हैं. सटोरिये के कब्जे से पुलिस ने चार लैपटाॅप, 34 मोबाइल सेट, विभिन्न इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस और एक लाख 30 हजार रूपये नगद के साथ करोड़ों रूपये के सट्टा पट्टी जब्त किया है. जिस चार पहिया वाहन से सट्टेबाजी को अंजाम दिया जाता था. उसे भी पुलिस ने जब्त किया है. जब्त सामान की कीमत 18 लाख 40 हजार रुपये हैं. इस कार्रवाई को सायबर सेल की टीम ने अंजाम दिया है.

कार जब्त

रायपुर: ऑनलाइन सट्टा खिलाने वाले 3 सटोरी गिरफ्तार

सभी सट्टेबाजों के खिलाफ मामला दर्ज

सट्टेबाजों के खिलाफ अलग से प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत भी कार्रवाई की गई है. पकड़े गये सटोरिये का मुख्य सरगना सौरभ और रवि, भिलाई और दुर्ग जिले का रहने वाला है, जो विदेश में बैठकर इस कारोबार का संचालन करता है. सौरभ और रवि के द्वारा अलग- अलग बैंकों में फर्जी खाते खोलकर ग्राहकों से रकम ट्रांसफर कराई जाती है. पकड़े गए सटोरिए को उनके हिस्से की रकम हवाला कारोबार के माध्यम से दी जाती है.

कुल 18 आरोपियों की हुई गिरफ्तारी

  • विकास अग्रवाल, बिलासपुर
  • सचिन अग्रवाल, रायगढ़
  • अनिल अग्रवाल, रायगढ
  • दीपक कुमार, सहरसा (बिहार)
  • राकेश कुमार सिंह, सहरसा (बिहार)
  • हेमराज सिंह, खगड़िया (बिहार)
  • राकेश कुमार मेहता, सहरसा (बिहार)
  • अशोक कुमार मेहता, सहरसा (बिहार)
  • मिथिलेस कुमार मेहता, सहरसा (बिहार)
  • खिलेश्वर नामदेव, बलौदाबाजार
  • विक्की कुमार, सहरसा (बिहार)
  • सुड्डू कुमार, सहरसा (बिहार)
  • अजय कुमार मेहता, सहरसा (बिहार)
  • सर्वेश कुमार, मधेपुरा (बिहार)
  • श्रीकांत कुमार, खगड़िया (बिहार)
  • श्रवण कुमार, सहरसा (बिहार)
  • पाण्डव, मधेपुरा (बिहार)
  • हरिनंदन कुमार, भागलपुर (बिहार)

ABOUT THE AUTHOR

...view details