छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

राजधानी में सेक्स रैकेट का खुलासा, दो युवतियों सहित सात गिरफ्तार - स्पा सेंटर

राजधानी में एक बार फिर सेक्स रैकेट का पर्दाफाश हुआ है. सूचना पर पुलिस की टीम ने होटल में छापा मारा. रेड के दौरान पुलिस ने दो युवती सहित 7 लोगों को गिरफ्तार किया है.

राजधानी में सेक्स रैकेट का खुलासा, दो युवतियों सहित सात गिरफ्तार

By

Published : Jun 16, 2019, 11:33 PM IST

रायपुर: राजधानी में एक बार फिर सेक्स रैकेट का पर्दाफाश हुआ है. रैकेट राजधानी के एक बड़े होटल में चल रहा था. सूचना पर पुलिस की टीम ने होटल में छापा मारा. रेड के दौरान पुलिस ने दो युवती सहित 7 लोगों को गिरफ्तार किया है.

मुखबिर की सूचना पर राजधानी की पुलिस ने रेलवे स्टेशन के पास मौजूद एक होटल पर छापेमारी की. पुलिस की टीम ने मौके से जिस्मफरोशी के धंधे में लिप्त दो युवतियों सहित 7 लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए पांच लोगों में होटल का मैनेजर भी शामिल है.

गिरफ्तार किए गए युवकों में से एक जगदलपुर का बताया जा रहा है दो युवतियों में एक युवती रायपुर की और दूसरी भोपाल की रहने वाली बताई जा रही है.

इसके पहले भी राजधानी रायपुर कई बड़े होटल और स्पा सेंटर में पुलिस समय-समय पर छापा मारकर सेक्स रैकेट का खुलासा किया है. इस बार भी पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर दबिश देकर इस कार्रवाई को अंजाम दिया है.
दो युवती सहित जिन 7 लोगों को गिरफ्तार किया गया है उन्हें पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. पुलिस को आरोपियों से कई और खुलासे होने की उम्मीद है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details