रायपुर:जिले में जनवरी 2021 से जनवरी 2022 तक सूने मकान और दुकानों में ताला तोड़कर चोरी करने वाले 9 मामलों में पुलिस ने 11 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिसमें 5 आरोपी बलांगीर ओडिशा के रहने वाले हैं. 2 अन्य आरोपी बिहार के रहने वाले हैं. इसके अलावा 4 आरोपी स्थानीय हैं. आरोपियों में एक चोर, ज्वेलर भी है. एक ज्वेलर्स सहित 2 आरोपी फरार बताये जा रहे हैं. जिसकी पुलिस तलाश कर रही है. पुलिस ने इन आरोपियों के पास से सोना-चांदी के जेवरात सहित दूसरे सामान भी बरामद किए हैं, जिसकी कीमत लगभग 10 लाख रुपये बताई जा रही है.
रायपुर में चोरी के मामले गिरफ्तारी यह भी पढ़ें:धमतरी में दुकान का शटर तोड़कर चोरी, 3 लाख से ज्यादा का सामान गायब
ये है मामला
इस विषय में शहर एडिशनल एसपी तारकेश्वर पटेल (Raipur Additional SP Tarakeswar Patel) ने बताया कि रायपुर के डीडी नगर, कबीर नगर, उरला, देवेंद्र नगर और धरसीवां थाना अंतर्गत चोरी की 9 घटनाओं को अंजाम देने वाले 13 में से 11 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया (theft cases Arrest in Raipur ) है. जिसमें एक ज्वेलर्स भी शामिल है. एक ज्वेलर्स सहित दूसरा आरोपी फरार बताया जा रहा है. जिसकी तलाश पुलिस कर रही है. डीडी नगर थाना अंतर्गत 5 आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं, जो बलांगीर ओडिशा के रहने वाले हैं. इसमें मुख्य आरोपी सुनील सोना पहले भी 2019 में छत्तीसगढ़ में गहने की चोरी की घटना को अंजाम देने के मामले में जेल जा चुका है. जेल से छूटने के बाद दोबारा उसने चोरी की घटना को अंजाम दिया. डीडी नगर और कबीर नगर थाना अंतर्गत एक ज्वेलर्स सहित 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. 1 ज्वेलर्स अभी भी फरार है. थाना उरला और धरसीवा थाना अंतर्गत 2 आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं, जो बिहार के रहने वाले हैं.
यह भी पढ़ें:एक ही कार क्यों चुराई जा रही है बार-बार? CCTV फुटेज देखकर दिल्ली पुलिस हैरान!
इन वारदातों में हुई गिरफ्तारी
- थाना देवेंद्र नगर क्षेत्र अंतर्गत 17 -18 दिसंबर 2021 की रात चोरी की घटना को अंजाम देने वाले 5 आरोपी बलांगीर उड़ीसा के रहने वाले हैं. एक आरोपी फरार हैं.
- थाना उरला और थाना धरसीवा अंतर्गत अलग-अलग तीन सूने मकान में चोरी की घटना को अंजाम देने वाले 2 आरोपी शिवकुमार और उपेंद्र शाह को पुलिस ने गिरफ्तार किया.
- इसी तरह थाना डीडी नगर और कबीर नगर में दिसंबर के महीने में सूने मकानों में चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले 4 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. एक आरोपी फरार है.