छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायपुर: 12 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ एक युवक गिरफ्तार - ब्राउन शुगर की तस्करी

राजधानी रायपुर के कबीर नगर थाना इलाके में नशे के बड़े कारोबार का खुलासा हुआ है. पुलिस ने एक आरोपी को करीब डेढ लाख रुपये की 12 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ गिरफ्तार किया है. आरोपी आदतन अपराधी बताया जा रहा है.

A youth arrested with brown sugar
ब्राउन शुगर के साथ एक युवक

By

Published : Mar 24, 2021, 3:31 PM IST

रायपुर:पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए नशे के एक सौदागर को गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास से 12 ग्राम ब्राउन शुगर जब्त किया गया है. जब्त ब्राउन सुगर की कीमत 1.5 लाख रुपये बताई जा रही है. आरोपी शहर के रईसजादों को ब्राउन सुगर सप्लाई करता था. रायपुर पुलिस नशे के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है. बावजूद इसके तस्कर लगातार वारदात को अंजाम दे रहे हैं.

ग्राहक बनकर आरोपी को पकड़ा

आरोपी धर्मसिंह कबीर नगर थाना इलाके का रहने वाला है. रायपुर एसएसपी के निर्देश पर ऑपरेशन क्लीन के तहत एक स्पेशल टीम गठित की गई. स्पेशल टीम के एक सदस्य ने नशे के सौदागर धर्मसिंह से संपर्क किया गया. रिंग रोड नंबर 2 स्थित बंगाली होटल के पास सादी वर्दी में ग्राहक बनकर एक सिपाही को भेजा गया. सिपाही के माध्यम से ब्राउन शुगर बेचते हुए आरोपी धर्मसिंह को रंगे हाथों धर दबोचा.

ड्रग्स तस्करी मामले में पुलिस को मिली बड़ी सफलता, एक महिला आरोपी गिरफ्तार

ट्रासपोर्टर का काम करता है आरोपी

आरोपी को कबीर नगर थाना ले जाया गया. पुलिस ने आरोपी से कड़ाई से पूछताछ की. पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वो ट्रासपोर्टर का काम करता है. ट्रक से माल पंजाब लाने ले जाने के दौरान पंजाब से कई बार ब्राउन शुगर लाकर शहर के महंगा नशा करने वाले कई रईसजादों को बेचता है. हालांकि पुलिस ने उन रईसजादों के नामों का खुलासा नहीं किया है.

नकली शराब बनाने वाली कंपनी का भांडाफोड़
आरोपी एक साल पहले भी आमानाका थाना इलाके में भी महंगे नशे का सामान ब्राउन शुगर बेचते हुए एनडीपीएस एक्ट के तहत जेल जा चुका है. पुलिस ने आरोपी के पास से 2 मोबाइल फोन जब्त किए हैं. राजधानी में नकली शराब बनाने की अवैध फैक्ट्री के भांडाफोड़ से लेकर करीब 10 बडे़ ड्रग पैडलरों को गिरफ्तार किया जा चुका है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details