रायपुर: जिले के धरसीवा थाना के कंपनी की चार पहिया गाड़ी की धोखधड़ी करने वाले कंपनी का कर्मचारी अफजल खान को धरसीवा पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार आरोपी ट्रांसपोर्ट कंपनी का स्टाफ है. आरोपी अफजल खान जिला पलामू झारखंड का रहने वाला है. धरसीवा पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 407 के तहत कार्रवाई की है.
पुलिस ने कही ये बात:धरसीवा थाना प्रभारी शिवेंद्र राजपूत ने बताया कि "पीड़ित वैभव शर्मा ने थाना धरसीवा में रिपोर्ट दर्ज कराया था, कि वह मोवा रायपुर का रहने वाला है. मां काली ट्रांसपोर्ट कंपनी में मैनेजर के पद पर कार्यरत है. पीड़ित के मुताबिक ट्रांसपोर्ट कंपनी में अफजल खान पिछले 4 महीने से ट्रांसपोर्ट में चलने वाली ट्रक ड्राइवर के पास यूरिया खाद छोड़ने का काम करता था. 25 अप्रैल 2023 को कंपनी के काम से कार में यूरिया खाद छोड़ने के लिए सीलतरा गया हुआ था. जिसके बाद से आरोपी ने अपना मोबाइल फोन बंद कर कर दिया था. 26 अप्रैल 2023 को आरोपी अफजल खान से पीड़ित ने बात की तो उसने चार पहिया वाहन को लेकर अंबिकापुर जाने की बात कही. 28 अप्रैल को आरोपी अफजल खान ने कंपनी में पैसा बकाया होने की बात कहकर गाड़ी को कबाड़ में बेचने की बात कहकर चार पहिया वाहन लेकर फरार हो गया था, जिसे पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार किया."
Raipur: कंपनी की कार लेकर फरार होने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार - धरसीवा थाना प्रभारी शिवेंद्र राजपूत
रायपुर में अपराध का एक विचित्र मामला हुआ. आरोपी ट्रांसपोर्ट कंपनी की गाड़ी लेकर फरार हो गया था. पुलिस ने मंगलवार को धोखाधड़ी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है.
कंपनी की चार पहिया लेकर फरार
यह भी पढ़ें: ED action: समन पर ईडी कार्यालय पहुंचे रायपुर महापौर एजाज ढेबर, अधिकारी कर रहे पूछताछ
पुलिस कर रही थी जांच:धरसीवा थाने में मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने आरोपी अफजल खान की तलाश में हर संभावित जगह और ठिकानों पर दबिश दी. इसके बाद मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर आरोपी अफजल खान को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उसके कब्जे से पुलिस ने कार भी बरामद कर लिया है.