रायपुर:आरंग पुलिस ने एक लाख रुपए की शराब के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी समाज के भवन में अवैध शराब रखकर उसकी तस्करी किया करता था, जिसे पुलिस ने मुखबिर की सूचन पर गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी के पास से जब्त शराब मध्यप्रदेश की बताई जा रही है.
आरंग थाना प्रभारी एल डी दिवान ने बताया कि, 'मुखबिर से मिली सूचना के आधार पुलिस ने घेराबंदी कर कुटेला गांव के एक सामाजिक भवन से 26 पेटी शराब बरामद की है'.