छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायपुर: इलेक्ट्रॉनिक शॉप में चोरी मामले में आरोपी गिरफ्तार, डेढ़ लाख का सामान बरामद - एक आरोपी गिरफ्तार

विधानसभा पुलिस ने चोरी के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी इलेक्ट्रॉनिक शॉप में चोरी की वारदात को अंजाम देने के बाद फरार हो गया था. पुलिस ने पतासाजी कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

police-arrested-an-accused-in-an-electronic-shop-theft-case-in-raipur
इलेक्ट्रॉनिक शॉप में चोरी मामले में एक आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Nov 26, 2020, 5:09 PM IST

रायपुर:छत्तीसगढ़ में लॉकडाउन की बंदिशों में ढील मिलते ही कोरोना के साथ आपराधिक मामले भी तेजी से बढ़े हैं. प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में चोरी, डकैती, रेप समेत कई वारदातों में बढ़ोतरी दर्ज की गई है. हाल ही में याशिका मोबाइल एवं इलेक्ट्रॉनिक शॉप में चोरी हुई थी. इस पर विधानसभा पुलिस ने कार्रवाई की है. पुलिस ने चोरी की वारदात को अंजाम देने के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया है. चोरी का सामान भी बरामद कर लिया है.

इलेक्ट्रॉनिक शॉप में चोरी मामले में एक आरोपी गिरफ्तार

विधानसभा पुलिस के मुताबिक आमासिवनी स्थित एक मोबाइल एवं इलेक्ट्रॉनिक की दुकान में अतीश साहू ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया था. आरोपी बलौदाबाजार का रहने वाला है, जो कि चोरी के मामले में पहले भी कई प्रकरणों में जांजगीर चांपा और बलौदाबाजार के जेल भी जा चुका है. आरोपी के कब्जे से 12 मोबाइल बरामद किया गया है, जिसकी कीमत लगभग डेढ़ लाख रुपए बताई जा रही है.

पढ़ें: कोरबा: 8 से ज्यादा लूटपाट और चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाला आरोपी गिरफ्तार

4 अक्टूबर को इलेक्ट्रॉनिक दुकान में हुई थी चोरी

पुलिस ने बताया कि आरोपी ने 4 अक्टूबर को इलेक्ट्रॉनिक दुकान में चोरी की घटना को अंजाम दिया था. आरोपी ने मोबाइल को चोरी करने के बाद मिट्टी में दबाकर रखा था. दुकान मालिक ने विधानसभा थाने में मामला दर्ज कराया था. पुलिस ने चोरी से संबंधित आरोपी की पतासाजी तेज कर दी थी. पुलिस आरोपी को पकड़ने के लिए लगातार जद्दोजहद कर रही थी.

पढ़ें: मोबाइल चोरी होने पर ट्रक ड्राइवर और हेल्पर ने चोर को पीटा, मौके पर हुई मौत, दोनों आरोपी गिरफ्तार

बलौदाबाजार से आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

रायपुर ग्रामीण एडिशनल एसपी तारकेश्वर पटेल ने बताया कि इस घटना को गंभीरता से लिया गया. साइबर सेल और विधानसभा थाना की एक संयुक्त टीम का गठन किया गया. इसके बाद अज्ञात आरोपी की पतासाजी की गई. वारदात की तरीकों की भी जांच की जा रही थी. तभी पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली की कोई युवक सस्ते दामों पर ग्राहकों को मोबाइल बेचने के लिए ढूंढ रहा है. इस सूचना पर पुलिस ने दबिश देकर आरोपी अतीश साहू को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की. पकड़े गए आरोपी पहले भी चोरी के मामले में जांजगीर चांपा और बलौदाबाजार में जेल भी जा चुका है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details