रायपुर: आरंग पुलिस ने बिना मास्क लगाए बेवजह घूम रहे 5 लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर लिया है. मिली जानकारी के अनुसार सुबह 11 बजे आरंग के इंदिरा चौक के पास लॉकडाउन और कर्फ्यू का उल्लंघन कर बिना मास्क या फेस कवर लगाए एक बाइक पर तीन लोग घूम रहे थे. पुलिस ने उन्हें रोका और उन्हें हिरासत में लेकर थाना लाया गया है.
रायपुर: आरंग में बेवजह घूम रहे 5 लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
रायपुर के आरंग में पुलिस ने बिना मास्क लगाए बेवजह घूम रहे 5 लोगों के खािलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए उन्हें गिरफ्तार कर लिया है.
कुछ देर बाद उसी जगह पर एक और बाइक में उसी प्रकार घूम रहे दो लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया है. वहीं पुलिस ने दोनों प्रकरण में बाइक को जब्त कर सभी पांचों आरोपियों के खिलाफ बिना मास्क और फेस कवर के बेवजह घूम कर कोरोना वायरस के संक्रमण को बढ़ाने के मामले पर सभी पर एपिडेमिक डिसीजेस कोविड-19 विनिमय 2020 के तहत कार्रवाई की है.
बता दें प्रदेश में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को देखते हुए पिछले दिनों छत्तीसगढ़ शासन ने हर व्यक्ति को फेस मास्क लगाना अनिवार्य किया था. साथ ही ऐसा न करते पाए जाने वाले के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई थी. इस आदेश के जारी होने के बाद फेस मास्क ना लगाने वालों का पहला मामला है.