रायपुर : पुलिस के हाथ बड़ी सफलता लगी है. छत्तीसगढ़ के रायपुर, धमतरी, दुर्ग, बिलासपुर सहित कई जिलों में 80 से ज्यादा सूने मकानों में चोरी करने वाले अंतर्राज्यीय चोर गिरोह के 4 सदस्यों को पुलिस ने किया गिरफ्तार है.
पिछले 6 महीने में रायपुर जिले में हुई 18 चोरियों और धमतरी जिले में हुई चार चोरियों का IG ने किया खुलासा किया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से 25 लाख रुपए के सोने-चांदी के जेवरात बरामद किए हैं.