रायपुर: बेरोजगारों को 60 हजार रुपये प्रतिमाह नौकरी का झांसा देकर ठगी करने वाले तीन आरोपियों को पंडरी पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपियों को मोवा स्थित राज चेम्बर के कार्यालय से गिरफ्तार किया गया है. ठगी करने वाले तीन आरोपी रायपुर, मुंबई और ओडिशा के रहने वाले हैं.
60 हजार रुपये प्रतिमाह देने का वादा कर बेरोजगारों से ठगी - रायपुर पुलिस
रोजगार देने का वादा कर लोगों से ठगी करने वाले 3 बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. ये सभी बदमाश ऑफिस खोल युवाओं को ठगी का शिकार बना रहे थे.
बताते हैं, कई बेरोजगारों से सुरक्षा निधि के नाम पर 12 हजार 750 रुपये जमा कराया गया था. लेकिन बेरोजगारों को नौकरी नहीं मिल रही थी, जिसके बाद युवकों ने इसकी शिकायत पंडरी थाने में दर्ज कराया. जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
ठगों ने प्रार्थी को 25 जनवरी 2020 को मोबाइल से फोन करके यह बताया था कि मोवा ओवर ब्रिज के पास देना बैंक वाली बिल्डिंग में रेहटोरिक ट्रेंड प्राइवेट लिमिटेड के नाम से कंपनी का ब्रांच खोला गया है. इसका ब्रांच मैनेजर सुमित कुमार झा को बताया गया था. आरोपियों ने स्वयं को टेलीकॉलर बताकर 1 महीने के अंदर 300 पेज टाइप कराने की बात कहते हुए 60 हजार रुपए प्रतिमाह वेतन देने का झांसा दिया था.