रायपुर:पुलिस लगातार ड्रग्स माफिया के खिलाफ कार्रवाई कर रही है. नशे और ड्रग्स के कारोबार से जुड़े आरोपियों को लगातार गिरफ्तार किया जा रहा है. खमतराई थाना क्षेत्र इलाके में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. मुखबीर की सूचना पर पुलिस ने 2 लाख के गांजे के साथ 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से 20 किलो 240 ग्राम गांजा जब्त किया है. इसकी कीमत लगभग 2 लाख रुपए है. आरोपियों में अमन, शैलू तिवारी और प्रह्लाद साहू शामिल हैं. तीनों के खिलाफ पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध दर्ज किया है.
रायपुर एसएसपी अजय यादव के दिशा-निर्देश के बाद से लगातार पुलिस ड्रग्स माफिया पर कार्रवाई कर रही है. बुधवार को पुलिस ने ड्रग्स मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. उनके पास से 7 ग्राम कोकीन भी जब्त किया है. गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों में हर्षवर्धन शर्मा और लखप्रीत कौर शामिल हैं. पुलिस ने हर्षवर्धन शर्मा को न्यू राजेंद्र नगर और लखप्रीत कौर को भिलाई-दुर्ग से गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया था कि ड्रग्स और कोकिन के मामले में पूर्व में गिरफ्तार आरोपी से दोनों आरोपी के कनेक्शन हैं.