रायपुर : सोशल मीडिया से लेकर मैसेंजर एप में चाइल्ड पोर्न वीडियो अपलोड व शेयर करने वालों के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई तेज कर दी है. रविवार को एक आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद सोमवार को भी पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इस तरह से रायपुर के अलग-अलग थाना क्षेत्रों से चाइल्ड पोर्न वीडियो अपलोड करने के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. बता दें अब तक 40 वीडियो छत्तीसगढ़ में अलग-अलग जगह से अपलोड किया गया है.
पुलिस ने बताया कि, अभनपुर के नया बांधा में महेंद्र गांडा (27) ने अपने मोबाइल से 4 मई 2019 को एक चाइल्ड पोर्न सोशल मीडिया पर शेयर किया था. इसके बाद उस वीडियो को कई लोगों ने शेयर किया, जिसके बाद से अब तक यह वीडियो वायरल हो रहा है. इसी तरह गुढ़ियारी के रामदास रगड़े (65) के मोबाइल से भी एक वीडियो अपलोड कर शेयर किया था.