रायपुर:राखी थाना क्षेत्र के अंतर्गत नवा रायपुर स्थित कुरैशी रिसॉर्ट में कसीनो कॉइन से जुआ खेलते 16 जुआरियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से पुलिस ने 2 लाख 30 हजार रुपए जब्त किए हैं. पुलिस ने ये कार्रवाई मुखबिर की सूचना पर की है.
पुलिस ने आरोपियों से कैश के साथ 24 मोबाइल, ताश की गड्डी और हजारों कसीनो कॉइन बरामद किए हैं. इन कॉइन्स का इस्तेमाल केसिनो में किया जाता है.