छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

नशे का जाल: दो लड़कियां उठाएंगी बड़े चेहरों से पर्दा, तलाश में छापे मार रही पुलिस - girls in drug case

नशे के सौदागरों के लिए राजधानी रायपुर, बिलासपुर और भिलाई इसके बड़े सेंटर के रूप में उभरे हैं. एलएसडी, एमडीएमए, एमकैट और कोकिन जैसे खतरनाक मादक पदार्थ जो कि बेहद महंगे दामों में उपलब्ध होते हैं, वे छत्तीसगढ़ के युवाओं को तेजी से अपनी जद में ले रहे हैं.

police are searching drug dealer girl who involed in drug case in chhatisgarh
नशे का जाल

By

Published : Oct 12, 2020, 9:36 PM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ के युवा धीरे-धीरे महंगे ड्रग्स की गिरफ्त में आ रहे हैं. 11 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी पुलिस अब उन दो लड़कियों की तलाश में है, जो नशे का काला-चिट्ठा खोलेंगी तो अच्छे-अच्छों के चेहरे से पर्दा उठेगा. ये दोनों लड़कियां बड़ी पार्टियों में ड्रग्स परोसती थीं. अब पुलिस इनकी तलाश में है और कई जगह छापा मारा है. नशे की एक खुराक 1 हजार से लेकर 5 हजार रुपये तक कीमत वाली है. ऐसे में ये साफ है कि ये शौक रईसजादे ही पाल सकते हैं.

नशे का जाल

आरोपियों की चैट और फोन का डाटा भी बड़े और चौंकाने वाले खुलासे कर सकता है. गिरफ्तार किए गए आरोपियों के पास से 15 मोबाइल बरामद किए गए हैं. बाकी जब्त सामान भी फॉरेंसिक लैब भेजे गए हैं. सभी का डिलीट डाटा रिकवर किया जा रहा है. पुलिस इसलिए भी चैट पर फोकस कर रही है क्योंकि आरोपी चैटिंग एप के जरिए ही कॉल या मैसेज कर रहे थे. सभी की पिछली 2 महीने की चैट खंगाली जा रही है, डेढ़ साल का पूरा डाटा रिकवर हो रहा है.

पढ़ें : 2 महीने की चैट, डेढ़ साल का डाटा और लड़कियां, दूसरे राज्यों से जुड़े नशे के तार

महंगे नशे की गिरफ्त में प्रदेश के युवा

शराब गांजा और अफीम के साथ अब महंगे यहां तक कि बैन ड्रग्स भी आसानी से अवेलेबल हो रहे हैं. नशे के सौदागरों के लिए राजधानी रायपुर, बिलासपुर और भिलाई इसके बड़े सेंटर के रूप में उभरे हैं. एलएसडी, एमडीएमए, एमकैट और कोकिन जैसे खतरनाक मादक पदार्थ जो कि बेहद महंगे दामों में उपलब्ध होते हैं, वे छत्तीसगढ़ के युवाओं को तेजी से अपनी जद में ले रहे हैं. गृह मंत्री भी इस बात को मान रहे हैं और पुलिस को प्लानिंग के साथ काम करने को कहा है.

फार्महाउस में ड्रग्स सप्लाई की बात कबूल

सूत्र बताते हैं कि गिरफ्तार किए गए 11 आरोपियों ने वीआईपी रोड के कुछ होटलों और फार्महाउस में ड्रग्स सप्लाई की बात कबूल की है. ये पार्टियां डीलर्स ने खुद आयोजित कराई. कुछ ऑर्डर्स में पैकेट्स की सप्लाई हुई है. जानकारी मिली है कि कुछ आरोपियों ने पुलिस पूछताछ में कई युवक-युवतियों को देर रात तेलीबांधा, मरीन ड्राइव में ड्रग्स सप्लाई की बात कही है.

पढ़ें: ड्रग्स तस्कर के साथ अमर अग्रवाल और सांसद अरुण साव की तस्वीरें वायरल, विधायक ने साधा निशाना

ड्रग्स परोसने की बात का भी खुलासा

राजधानी में नशे के नेटवर्क में लड़कियों के शामिल होने की बात सामने आ रही है. पार्टियों में दो युवतियों के जरिए ड्रग्स परोसने की बात का भी खुलासा हुआ है. पुलिस ने इन दोनों की तलाश में कई जगह छापा मारा है. लेकिन दोनों अभी तक पकड़ी नहीं गई हैं.

अब तक की कार्रवाई-

  • 10 अक्टूबर को 2 आरोपी गिरफ्तार किए गए.
  • 9 अक्टूबर को पुलिस ने ड्रग्स का व्यापार करने वाले मुख्य तस्कर सहित 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के कब्जे से करीब 100 ग्राम एमडीएमए ड्रग्स बरामद हुआ है. जिसकी कीमत करीब 15 लाख रुपए बताई जा रही है.
  • एक अक्टूबर को कोकीन सप्लाई करने के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया था. आरोपियों का कहना है कि माल मुंबई से सप्लाई होता है, जिसे रायपुर में घूम-घूमकर आरोपी बेचा करते थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details