रायपुर: छत्तीसगढ़ के युवा धीरे-धीरे महंगे ड्रग्स की गिरफ्त में आ रहे हैं. 11 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी पुलिस अब उन दो लड़कियों की तलाश में है, जो नशे का काला-चिट्ठा खोलेंगी तो अच्छे-अच्छों के चेहरे से पर्दा उठेगा. ये दोनों लड़कियां बड़ी पार्टियों में ड्रग्स परोसती थीं. अब पुलिस इनकी तलाश में है और कई जगह छापा मारा है. नशे की एक खुराक 1 हजार से लेकर 5 हजार रुपये तक कीमत वाली है. ऐसे में ये साफ है कि ये शौक रईसजादे ही पाल सकते हैं.
आरोपियों की चैट और फोन का डाटा भी बड़े और चौंकाने वाले खुलासे कर सकता है. गिरफ्तार किए गए आरोपियों के पास से 15 मोबाइल बरामद किए गए हैं. बाकी जब्त सामान भी फॉरेंसिक लैब भेजे गए हैं. सभी का डिलीट डाटा रिकवर किया जा रहा है. पुलिस इसलिए भी चैट पर फोकस कर रही है क्योंकि आरोपी चैटिंग एप के जरिए ही कॉल या मैसेज कर रहे थे. सभी की पिछली 2 महीने की चैट खंगाली जा रही है, डेढ़ साल का पूरा डाटा रिकवर हो रहा है.
पढ़ें : 2 महीने की चैट, डेढ़ साल का डाटा और लड़कियां, दूसरे राज्यों से जुड़े नशे के तार
महंगे नशे की गिरफ्त में प्रदेश के युवा
शराब गांजा और अफीम के साथ अब महंगे यहां तक कि बैन ड्रग्स भी आसानी से अवेलेबल हो रहे हैं. नशे के सौदागरों के लिए राजधानी रायपुर, बिलासपुर और भिलाई इसके बड़े सेंटर के रूप में उभरे हैं. एलएसडी, एमडीएमए, एमकैट और कोकिन जैसे खतरनाक मादक पदार्थ जो कि बेहद महंगे दामों में उपलब्ध होते हैं, वे छत्तीसगढ़ के युवाओं को तेजी से अपनी जद में ले रहे हैं. गृह मंत्री भी इस बात को मान रहे हैं और पुलिस को प्लानिंग के साथ काम करने को कहा है.