रायपुर:छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है. संक्रमण को रोकने के लिए छत्तीसगढ़ के सभी जिलों में लॉकडाउन है. लॉकडाउन का पालन कराने की जिम्मेदारी पुलिस कर्मियों को दी गई है. राजधानी रायपुर में पुलिसकर्मी तपती धूप में चौक-चौराहों पर हमारी जान की रक्षा के लिए तैनात हैं. सैकड़ों पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित हो चुके हैं. वहीं कई की जान भी जा चुकी है. बावजूद इसके पुलिसकर्मी कर्तव्य निभा रहे. हालांकि इनके मनोबल को कुछ लोग तोड़ रहे हैं. सड़कों पर बिना काम घूमने वालों जब पुलिसकर्मी रोकते हैं तो उल्टे इनसे ही उलझ पड़ते हैं. कई बार तो अश्लील शब्द कहते हुए धक्का-मुक्की करने से भी बाज नहीं आते हैं.
महापौर के भतीजे का वीडियो हुआ था वायरल
दो दिन पहले राजधानी रायपुर स्थित जयस्तंभ चौक पर भी कुछ इसी तरह नजारा देखने को मिला था. यहां पर तैनात पुलिसकर्मियों ने महापौर एजाज ढेबर के भतीजे शोएब ढेबर को बिना मास्क पहने घूमते हुए रोका. पुलिसकर्मियों ने जैसे ही शोएब को रोका उसने अपना रौब दिखाना शुरू कर दिया. इस दौरान पुलिसकर्मियों को धमकाता भी नजर आया. हालांकि बाद में पुलिस के द्वारा शोएब पर चालानी कार्रवाई भी की थी.
रेमडेसिविर आपूर्ति के लिए आईएएस हिम शिखर गुप्ता नोडल अधिकारी नियुक्त