छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

नशा के कारोबारियों पर पुलिस का शिकंजा, 8 लाख रुपये से ज्यादा का कफ सिरप जब्त - कफ सिरफ स्टॉक

रायपुर पुलिस और ड्रग विभाग की संयुक्त टीम ने राजधानी और भिलाई के मेडिकल स्टोर्स पर दबिश 8 लाख रुपये से ज्यादा का कफ सिरप जब्त किया है.

Cuff syrup seated
कफ सिरप जब्त

By

Published : Dec 7, 2019, 11:16 AM IST

Updated : Dec 7, 2019, 1:38 PM IST

रायपुरः पुलिस और ड्रग विभाग की संयुक्त टीम ने शुक्रवार को नारकोटिक्स एक्ट के तहत रायपुर, दुर्ग-भिलाई के मेडिकल स्टोर्स और गोदामों में छापेमार कार्रवाई की है. पुलिस ने निरीक्षण के दौरान तीन मेडिकल स्टोर्स से 50 पेटी कफ सिरप जब्त किया है. जिसकी कीमत 8 लाख 64 हजार रुपये बताई जा रही है.

कफ सिरप जब्त

कफ सिरप का अवैध कारोबार
जांच टीम ने भिलाई के चौहान मेडिकल स्टोर और अमलेश्वर के मेडिकल स्टोर कोर हेल्थ ब्यूरेक में दबिश दी थी. जहां खरीदी-बिक्री दस्तावेज के मुताबिक तिरुपति फार्मा से लगातार कफ सिरप खरीदा गया है. चौहान मेडिकल स्टोर में एक महीने में 11 हजार 692 कफ सिरप खरीदा गया है. वहीं अमलेश्वर के स्टोर कोर हेल्थ मेडिकल स्टोर में छापेमार कार्रवाई में मेडिकल स्टोर की जगह गोदाम कफ सिरप रखा था. जो करीब 9 महीने से बंद था.

करोड़ों रुपये के कफ सिरप का गोलमाल
पुलिस ने प्रेसवार्ता में बताया कि इन एजेंसियों द्वारा राजधानी में ही एक साल में करीब 1 करोड़ 56 लाख रुपये तक का कफ सिरप सेल किया जाता है. उन्होंने बताया कि अजय कुमार चौहान और अतिशोर कुमार एजेंसी के दो मुख्य आरोपी प्रोपाइटर हैं. जिनके पास कफ सिरप की डिलेवरी होनी होती थी, लेकिन इनके पास न पहुंचकर बीच रास्तें में ही सिरप को दूसरे जगह पहुंचा दिया जाता था. पुलिस ने बताया कि जांच के दौरान इन आरोपियों के पास से सिरप बेचने संबंधित कोई लीगल दस्तावेज नहीं पाया गया है.

भारी मात्रा में कफ सिरप की सप्लाई
इसी प्रकार तिरुपति फार्मेंसी एंड एफ एंड फार्मासिटिकल्स डिसटीब्यूटर्स द्वारा अक्टूबर से नवंबर 2019 तक 1 महीने का स्टॉक का निरीक्षण किया गया. जिसके मुताबिक कोर हेल्थ ब्यूरेक अमलेश्वर और चौहान मेडिकल भिलाई को कुल 126388 आरसी कफ सिरप सप्लाई किया गया है. जिसकी प्रत्येक सिरप को 120 रुपए के दर से बेचा जाता है.

Last Updated : Dec 7, 2019, 1:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details