रायपुर : डीजीपी डीएम अवस्थी ने 5 मार्च से 21 मार्च तक होने वाले अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट टूर्नामेंट को लेकर अधिकारियों की बैठक ली. उन्होंने क्रिकेट टूर्नामेंट के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की. उन्होंने कहा कि क्रिकेट टूर्नामेंट राज्य के लिये प्रतिष्ठापूर्ण आयोजन है. टूर्नामेंट में सभी अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के क्रिकेटर आ रहे हैं, इसलिये सुरक्षा के पुख्ता इंतेजाम होने चाहिये.
बैठक में अवस्थी ने निर्देश दिया कि आयोजन के दौरान खिलाड़ियों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता में होना चाहिये. कुछ टीमों के खिलाड़ियों का आगमन 26 फरवरी से हो रहा है, इसलिये सुरक्षा के सभी इंतेजाम पूरे किए जाएं. खिलाड़ियों के एयरपोर्ट से निकलने से लेकर होटल तक पहुंचने तक सुरक्षा के विशेष इंतेजाम किए गए हैं. इस रूट पर अनुभवी पुलिस अधिकारियों को रखा जाएगा. होटल से स्टेडियम तक भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम होंगे. कोविड को देखते हुए खिलाड़ी पूरे समय बायो बबल में रहेंगे. इस दौरान किसी को भी उनसे मिलने की अनुमति नहीं दी जायेगी. डीजीपी ने निर्देश दिये कि स्टेडियम में कोई को भी व्यक्ति शराब पीकर नहीं आ सकता है.
मंत्री ने की रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज क्रिकेट टूर्नामेंट की तैयारी की समीक्षा