छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट टूर्नामेंट को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट, सुरक्षा के पुख्ता इंतेजाम - बायो बबल

5 मार्च से 21 मार्च तक होने वाले अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट टूर्नामेंट को लेकर डीएम अवस्थी ने बैठक ली. उन्होंने सुरक्षा के संबंध में समीक्षा ली.

Police administration alert regarding international cricket tournament
डीएम अवस्थी

By

Published : Feb 24, 2021, 10:46 PM IST

रायपुर : डीजीपी डीएम अवस्थी ने 5 मार्च से 21 मार्च तक होने वाले अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट टूर्नामेंट को लेकर अधिकारियों की बैठक ली. उन्होंने क्रिकेट टूर्नामेंट के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की. उन्होंने कहा कि क्रिकेट टूर्नामेंट राज्य के लिये प्रतिष्ठापूर्ण आयोजन है. टूर्नामेंट में सभी अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के क्रिकेटर आ रहे हैं, इसलिये सुरक्षा के पुख्ता इंतेजाम होने चाहिये.

अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट टूर्नामेंट को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट

बैठक में अवस्थी ने निर्देश दिया कि आयोजन के दौरान खिलाड़ियों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता में होना चाहिये. कुछ टीमों के खिलाड़ियों का आगमन 26 फरवरी से हो रहा है, इसलिये सुरक्षा के सभी इंतेजाम पूरे किए जाएं. खिलाड़ियों के एयरपोर्ट से निकलने से लेकर होटल तक पहुंचने तक सुरक्षा के विशेष इंतेजाम किए गए हैं. इस रूट पर अनुभवी पुलिस अधिकारियों को रखा जाएगा. होटल से स्टेडियम तक भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम होंगे. कोविड को देखते हुए खिलाड़ी पूरे समय बायो बबल में रहेंगे. इस दौरान किसी को भी उनसे मिलने की अनुमति नहीं दी जायेगी. डीजीपी ने निर्देश दिये कि स्टेडियम में कोई को भी व्यक्ति शराब पीकर नहीं आ सकता है.

मंत्री ने की रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज क्रिकेट टूर्नामेंट की तैयारी की समीक्षा

सीएम भूपेश बघेल करेंगे रोड सेफ्टी वर्ल्ड क्रिकेट सीरीज का उद्घाटन

5 मार्च से नया रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह क्रिकेट स्टेडियम में रोड सेफ्टी वर्ल्ड क्रिकेट सीरीज का आयोजन किया जा रहा है. इस आयोजन का उद्घाटन मुख्यमंत्री भूपेश बघेल करेंगे. छत्तीसगढ़ के परिवहन मंत्री मोहम्मद अकबर ने विधानसभा परिसर में रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज क्रिकेट टूर्नामेंट की तैयारी की समीक्षा की. परिवहन मंत्री ने बताया कि रायपुर हवाई अड्डा पर उतरते ही सभी खिलाड़ियों का स्क्रीनिंग की जाएगी. उसके बाद उन्हें नवा रायपुर स्थित होटल लाया जाएगा. प्रशासन ने इसके लिए पहले ही बायो बबल जोन होटल को घोषित कर दिया है.

दर्शक bookmyshow.com से खरीद सकते हैं टिकट

टिकटों की बुकिंग bookmyshow.com से की जा सकती है. टूर्नामेंट में टिकटों की कीमत अलग-अलग श्रेणी में 500 से 10,000 रपये तक रखी गई है. इसमें सामान्य टिकट 500,700, 1100, 1500 रुपये तक के है. वही गोल्ड श्रेणी का टिकट 6,000, प्लैटिनम और सिल्वर 8,000 और बॉक्स के टिकट की दर 10,000 निर्धारित है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details