रायपुर: पूरे प्रदेश में कोरोना वायरस ने कहर बरपाया हुआ है. लगातार इसकी चपेट में लोग आ रहे हैं. यहीं वजह है कि प्रशासन ने संक्रमण का फैलाव को देखते हुए इसके रोकथाम के लिए रायपुर सहित प्रदेश के कई जिलों में लॉकडाउन लगाया है.
लॉकडाउन में नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ प्रशासन ने कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. इसके लिए शहर के चौक-चौराहों पर पुलिस की तैनाती की गई है. इसके बावजूद लोग अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं और बेवजह सड़कों पर घूम रहे हैं.
पुलिस प्रशासन ने की चालानी कार्रवाई
इसी कड़ी में शहर के सुंदर नगर चौक पर पुलिस लॉकडाउन के दौरान बिना काम के घर से निकले लोगों पर चालानी कार्रवाई कर रही है. इसके अलावा मास्क पहने बिना आने-जाने वाले लोगों के खिलाफ भी चालानी कार्रवाई की जा रही है. साथ ही लोगों से सहयोग करने की भी अपील की जा रही है.