छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

लॉकडाउन रिटर्न्स: रायपुर में दूसरे दिन बेवजह घूमने वालों के खिलाफ हुई चालानी कार्रवाई

राजधानी रायपुर में लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई की जा रही है. सड़कों पर बेवजह घूमने वालों के खिलाफ पुलिस ने चालानी कार्रवाई की है. इससे पहले भी नगर निगम प्रशासन ने कई दुकानों को सील कर दिया था.

Action on violation of lockdown
लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई

By

Published : Jul 23, 2020, 4:46 PM IST

रायपुर: पूरे प्रदेश में कोरोना वायरस ने कहर बरपाया हुआ है. लगातार इसकी चपेट में लोग आ रहे हैं. यहीं वजह है कि प्रशासन ने संक्रमण का फैलाव को देखते हुए इसके रोकथाम के लिए रायपुर सहित प्रदेश के कई जिलों में लॉकडाउन लगाया है.

लॉकडाउन में नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ प्रशासन ने कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. इसके लिए शहर के चौक-चौराहों पर पुलिस की तैनाती की गई है. इसके बावजूद लोग अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं और बेवजह सड़कों पर घूम रहे हैं.

पुलिस प्रशासन ने की चालानी कार्रवाई

इसी कड़ी में शहर के सुंदर नगर चौक पर पुलिस लॉकडाउन के दौरान बिना काम के घर से निकले लोगों पर चालानी कार्रवाई कर रही है. इसके अलावा मास्क पहने बिना आने-जाने वाले लोगों के खिलाफ भी चालानी कार्रवाई की जा रही है. साथ ही लोगों से सहयोग करने की भी अपील की जा रही है.

अनलॉक के बाद बिगड़ी स्थिति

गौरतलब है कि जिले में लॉकडाउन के चौथे चरण में संक्रमण के आंकड़े कम थे, लेकिन अनलॉक की प्रक्रिया शुरू होते ही संक्रमितों की संख्या में तेजी से इजाफा होने लगा. जिससे स्थिति बिगड़ने लगी. प्रदेश में कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित रायपुर जिला ही है. जिले में तेजी से कोरोना के नए केस मिल रहे हैं. इसी के मद्देनजर प्रशासन ने टोटल लॉकडाउन लगाने का फैसला लिया है.

कई दुकानों पर हुई थी कार्रवाई

बता दें, बुधवार को लॉकडाउन के पहले दिन नगर निगम रायपुर ने चालानी कार्रवाई की थी. इस दौरान निर्धारित समय के बाद तक दुकान खोलने वालों की दुकानें सील की गई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details