छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बिना मास्क और नो पार्किंग में गाड़ी खड़ी करने वालों के खिलाफ पुलिस की चालानी कार्रवाई - chhattisgarh news

राजधानी रायपुर में कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए पुलिस और स्मार्ट सिटी संयुक्त रुप से जन जागरूकता अभियान चला रहे हैं. जिसके तहत लोगों को कोरोना से बचाव के लिए जारी गाइडलाइनों को फॉलो करने की अपील की जा रही है. साथ ही अवैध पार्किंग करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ चालानी कार्रवाई की जा रही है. वहीं मास्क नहीं पहनने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई की गई.

action against illegal parking
कोरोना जन जागरूकता अभियान

By

Published : Jul 17, 2020, 2:14 PM IST

रायपुर : राजधानी में कोरोना वायरस जन जागरूकता अभियान के तहत यमराज और सेनापति बनकर लोगों को कोरोना से बचाव के तरीके बताए जा रहे हैं. इसके आलावा राजधानी रायपुर में कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए जारी गाइडलाइन का पालन नहीं करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ चालानी कार्रवाई की जा रही है.

अवैध पार्किंग के खिलाफ कार्रवाई

रायपुर पुलिस और नगर निगम संयुक्त रुप से अभियान चला रहे हैं. इसके तहत शहर के प्रमुख चौंक-चौराहों और मार्गों पर चेकिंग पाइंट लगाकर बिना मास्क लगाए वाहन चलाने वाले 730 से ज्यादा लोगों के खिलाफ चालानी कार्रवाई की गई.

यातायात पुलिस ने शुरू की चालानी कार्रवाई
वहीं लॉकडाउन खुलने के बाद शहर में वाहनों की आवागमन तेजी से बढ़ी है. इसके साथ-साथ सामान्य सड़कों, नो पार्किंग वाली जगहों पर गाड़ी खड़ी करने से यातायात बाधित होने वाली समस्या भी बढ़ी है. यातायात व्यवस्था को सुधारने के लिए यातायात पुलिस रायपुर की ओर से पेट्रोलिंग टीम तैयार कर शहर के भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों में तैनात किया गया है और अवैध पार्किंग पर कार्रवाई की जा रही है. टीम ने अब तक 235 ऐसे वाहन चालकों के खिलाफ चालानी कार्रवाई की है.

कोरोना जन जागरूकता अभियान

पढ़ें:-राजधानी रायपुर में आज बारिश की संभावना, लगातार वर्षा से नदी-तालाब लबालब

इसी तरह शहर से गुजरने वाले रिंग रोड नंबर 2 में भारी माल वाहक वाहन चालका नो पार्किंग पर भी गाड़ी खड़ी कर यातायात व्यवस्था खराब कर रहे हैं. यातायात पुलिस उनके खिलाफ भी अभियान चलाकर कार्रवाई कर रही है.

कोरोना जागरूकता अभियान
राजधानी रायपुर में कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए रायपुर पुलिस और स्मार्ट सिटी रायपुर संयुक्त रुप से जन जागरूकता अभियान चला रही है, जिसके तहत यमराज और सेनापति द्वारा शहर के प्रमुख मार्गो और चौराहों पर बिना मास्क के निकलने वाले लोगों से मास्क लगाने की अपील की जा रही है. साथ ही मास्क नहीं लगाने से होने वाले नुकसान के बारे में बता कर कोरोना के प्रति जागरूक किया जा रहा हैै.

पढ़ें:-SPECIAL: कोरोना काल में डबल जिम्मेदारियों के साथ भी मुस्कुरा रही हैं ये वॉरियर्स

पुलिस और नगर निगम की ओर से लोगों से अपील की जा रही है कि वाहन चलाते समय सरकार की जारी की गई गाइडलाइन का पालन करें, बिना मास्क के न घूमें, अपनी गाड़ियों को निर्धारित पार्किंग स्थल पर ही पार्क करें. साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का पूरी तरह पालन करें, खुद सुरक्षित रहें और दूसरो को भी सुरक्षित रखें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details