छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायपुर: आपराधिक तत्वों के खिलाफ पुलिस सख्त, चेकिंग अभियान जारी

रायपुर पुलिस ने आपराधिक तत्वों के ऊपर अपना शिकंजा कसा है. इसी कड़ी में पुलिस राजधानी रायपुर के कई इलाकों में चेकिंग अभियान चला रही है.

Police action in raipur
पुलिस की कार्रवाई

By

Published : Nov 23, 2020, 1:45 PM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ में क्राइम का ग्राफ तेजी से बढ़ा है. क्राइम के बढ़ते ग्राफ को देखते हुए पुलिस प्रशासन सख्त हो गया है. राजधानी रायपुर में एसएसपी अजय यादव के निर्देश पर आपराधिक तत्वों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई की जा रही है. इन पर लगाम लगाने के लिए चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है.

पुलिस हथियार रखकर घूमने वालों, चाकूबाजी करने वालों, रिहायशी कॉलोनियों के आसपास देर रात तक अड्डा जमाने वालों और नशे का काला कारोबार करने वालों पर कड़ी कार्रवाई कर रही है. एडिशनल एसपी लखन पटले के नेतृत्व में रायपुर के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए 26 लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जिनके पास से 26 तलवार और चाकू जब्त किए गए हैं. वहीं आर्म्स एक्ट के तहत तीन आरोपियों, नारकोटिक्स एक्ट के तहत चार आरोपियों सहित 26 आरोपियों पर कार्रवाई की गई है.

कार्रवाई के दौरान पकड़े गए आरोपियों में निगरानीशुदा बदमाश भी शामिल हैं. रायपुर एसएसपी अजय यादव ने बताया कि जिले भर में चाकूबाजी और अन्य अपराधों में लिप्त बदमाशों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. आरोपियों के खिलाफ आर्म्स एक्ट समेत अन्य धाराओं में कार्रवाई की जाएगी और असामाजिक तत्व के खिलाफ अभियान जारी रहेगा.

पढ़ें: बेमेतराः फरार स्थाई वारंटी अपराधियों को पकड़ने के लिए पुलिस चला रही अभियान

ABOUT THE AUTHOR

...view details