रायपुर: छत्तीसगढ़ साहित्य महोत्सव और राष्ट्रीय किताब मेले का आयोजन राजधानी में 15 से 23 फरवरी के बीच किया जा रहा है. BTI मैदान में होने वाले इस साहित्य महोत्सव में देश भर के चुने हुए 100 से अधिक साहित्यकार और हजारों पाठक शामिल होंगे. इस दौरान कई पुस्तकों का विमोचन भी किया जाएगा. साथ ही शाम के वक्त रंगमंच की प्रस्तुतियां भी दी जाएंगी.
करीब 60 से अधिक देशभर के प्रतिष्ठित प्रकाशक भी अपनी किताबों के स्टॉल यहां लगा रहे हैं. साहित्य महोत्सव और राष्ट्रीय किताब मेले का उद्घाटन देश के प्रसिद्ध शायर मुनव्वर राणा करेंगे.