छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायपुर रेल मंडल की दो दिवसीय 'प्रथम स्थाई वार्तातंत्र' की बैठक संपन्न - रायपुर न्यूज

रायपुर में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की दो दिवसीय प्रथम स्थाई वार्तातंत्र (पीएनएम) बैठक आयोजित की गई. इस बैठक में रेलवे मजदूर कांग्रेस के अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित थे.

pnm-organizes-first-two-day-permanent-debate-meeting-at-raipur-rail-division
रायपुर रेल मंडल की दो दिवसीय 'प्रथम स्थाई वार्तातंत्र' की बैठक संपन्न

By

Published : Oct 31, 2020, 1:57 AM IST

रायपुर: दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, रायपुर मंडल में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे मजदूर कांग्रेस के साथ दो दिवसीय प्रथम स्थाई वार्तातंत्र (पीएनएम) की ऑनलाइन बैठक आयोजित की गई. इस बैठक के दौरान कुल 38 पुराने और 18 नए प्रकरणों पर चर्चा की गई. श्याम सुंदर गुप्ता, मंडल रेल प्रबंधक, रायपुर की अध्यक्षता में प्रारंभ हुई. बैठक के दौरान अपर मंडल रेल प्रबंधक (इन्फ्रा), रायपुर डॉ. दर्शनीता बी अहलूवालिया ने आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. इस बैठक में रेलवे मजदूर कांग्रेस के अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित थे.

रायपुर रेल मंडल की दो दिवसीय 'प्रथम स्थाई वार्तातंत्र' की बैठक संपन्न
अपर मंडल रेल प्रबंधक (परिचालन), रायपुर लोकेश विश्नोई सहित रायपुर मंडल के समस्त अधिकारी उपस्थित रहे. पीएनएम बैठक का संचालन वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी प्रदीप मिश्रा ने किया. इस बैठक में यूनियन की तरफ से डी विजय कुमार, मंडल समन्वयक और दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे मजदूर कांग्रेस के अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित थे.

हसदेव एक्सप्रेस बंद होने से लोगों में आक्रोश, रेल संघर्ष समिति ने DRM का जलाया पुतला

डॉक्टर्स और पैरामेडिकल स्टाफ का किया धन्यवाद
ऑनलाइन बैठक में कोविड-19 के अनुदेशों का पालन किया गया. मंडल रेल प्रबंधक ने सभी कर्मचारियों, अधिकारियों और ट्रेड यूनियनों के पदाधिकारियों को कोविड-19 की विषम परिस्थितियों में भी बड़ी तत्परता से रेल प्रचालन में सहयोग के लिए धन्यवाद दिया. उन्होंने विशेष रूप से डॉक्टर्स और पैरामेडिकल स्टाफ को भी धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा कि डॉक्टर्स और पैरामेडिकल स्टाफ ने विषम परिस्थिति में भी सबकी सेवा की.

बिलासपुर रेल मंडल मना रहा रेलवे सतर्कता सप्ताह, बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं रेलकर्मी

कर्मचारियों और अधिकारियों की भूमिका की अनिवार्यता पर बल दिया गया
अपर मंडल रेल प्रबंधक (इन्फ्रा), रायपुर डॉ. दर्शनीता बी अहलूवालिया ने कर्मचारी हितों के विषयों पर संबंधित विभागों से बातचीत की. साथ ही जल्द निपटान कर कर्मचारियों को नियमानुसार हितकारी परिणाम देने की बात कही. डी विजय कुमार, मंडल समन्वयक ने प्रशासन को कर्मचारियों के साथ सद्भावनापूर्ण व्यवहार करने के लिए धन्यवाद दिया. सतर्क भारत-समृद्ध भारत और आत्मनिर्भर भारत के लय में रेल के उत्तरोत्तर विकास के लिए सभी कर्मचारियों की तारीफ की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details