रायपुरः दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के रायपुर मंडल स्तर पर परमानेंट नेगोशियेशन मैकेनिजम (पीएनएम) की दो दिवसीय बैठक खत्म हुई. जहां प्रशासन की ओर से सभी वरिष्ठ अधिकारियों ने कई अहम मुद्दों पर चर्चा की. और यूनियन के उठाए गए सभी मुद्दों का जवाब दिया.
पीएनएम की इस बैठक का उद्देश्य कार्यप्रणाली और गुणात्मकता में सुधार लाना होता है. बैठक की अध्यक्षता मंडल रेल प्रबंधक श्याम सुंदर गुप्ता ने की. इस बैठक में अपर मंडल रेल प्रबंधक सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहें.
सुविधाएं बेहतर करने का प्रस्ताव
रायपुर मंडल के रेल प्रबंधक श्याम सुंदर गुप्ता ने कहा कि प्रशासन सभी कर्मचारियों और उनके परिजनों की समस्या को लेकर संवेदनशील है. उन्होंने कहा कि प्रशासन कर्मचारियों को उनके कार्यस्थल में बेहत्तर सुविधाएं देना चाहते हैं और रेल आवासों में सुधार करना चाहते हैं. साथ ही चिकित्सा सुविधाएं बढ़ाने की बात कही.
यूनियन के सभी मुद्दों पर दिया जवाब
अपर मंडल रेलवे प्रबंधक (इंफ्रास्ट्रक्चर) दर्शनीता बी अहलूवालिया ने यूनियन और एसोसिएशनों के सकारात्मक सहयोग के लिए आभार प्रकट किया और रेलवे मंडल में विकासात्मक कार्यो में सहयोग की उम्मीद जताई. साथ ही उन्होंने आश्वस्त किया कि रेलवे के दिशा निर्देशानुसार सभी मुद्दों पर आवश्यक कार्रवाई जल्द की जाएगी.
रायपुर रेल मंडल के कई अहम कार्य किए पूरे
इस बैठक में लगभग 92 मद और 13 विशेष एजेंडों पर चर्चा हुई, जिसमें भाटापारा में कार्यरत रेल कर्मचारियों के लिए 16 टाइप - टू आवासों का निर्माण काम पूरा हो चुका है. रायपुर में भी 22 नए टाइप टू आवासों का निर्माण कराया गया है. वहीं दल्ली राजहरा के रेलवे परिक्षेत्र में एलईडी लाइटिंग की गई है. साथ ही मंडल के 60 लोकोमोटिव्स में एसी उपलब्ध कराए गए हैं . रायपुर मंडल के शत-प्रतिशत कर्मचारियों को सक्षम ट्रेनिंग दी जा चुकी है. BMY रेलवे हॉस्पिटल में एंबुलेंस की सुविधा पी एंड टी फोन सहित उपलब्ध कराई गई है. इसके अलावा पेट्रोलिंग और की-मैन की डायरी द्विभाषी करके बांटी गई है.