नई दिल्ली/ रायपुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में हुए नक्सली हमले की कड़ी निंदा की है. इस हमले में बीजेपी के विधायक भीमा मंडावी की मौत हो गई है और 5 जवान शहीद हो गए हैं.
पीएम मोदी ने ट्वीट में नक्सली हमले की कड़ी निंदा करते हुए लिखा कि उनकी संवेदनाएं शहीदों के परिवारों के साथ हैं. उनका बलिदान खाली नहीं जाएगा.
भीमा मंडावी के लिए पीएम ने ट्वीट किया कि भीमा मंडावी भाजपा के समर्पित कार्यकर्ता थे. वे मेहनती और साहसी थे. उन्होंने छत्तीसगढ़ के लोगों की सहायता की. उनका निधन से गहरा दुख पहुंचा है. उनके परिवार और समर्थकों के प्रति संवेदना.