छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की नक्सली हमले की निंदा, दी श्रद्धांजलि - पीयूष गोयल ने भी भीमा मंडावी को श्रद्धांजलि दी

भीमा मंडावी के लिए पीएम ने ट्वीट किया कि भीमा मंडावी भाजपा के समर्पित कार्यकर्ता थे. वे मेहनती और साहसी थे. उन्होंने छत्तीसगढ़ के लोगों की सहायता की. उनका निधन से गहरा दुख पहुंचा है. उनके परिवार और समर्थकों के प्रति संवेदना

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो)

By

Published : Apr 9, 2019, 7:47 PM IST

Updated : Apr 9, 2019, 7:56 PM IST

नई दिल्ली/ रायपुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में हुए नक्सली हमले की कड़ी निंदा की है. इस हमले में बीजेपी के विधायक भीमा मंडावी की मौत हो गई है और 5 जवान शहीद हो गए हैं.


पीएम मोदी ने ट्वीट में नक्सली हमले की कड़ी निंदा करते हुए लिखा कि उनकी संवेदनाएं शहीदों के परिवारों के साथ हैं. उनका बलिदान खाली नहीं जाएगा.


भीमा मंडावी के लिए पीएम ने ट्वीट किया कि भीमा मंडावी भाजपा के समर्पित कार्यकर्ता थे. वे मेहनती और साहसी थे. उन्होंने छत्तीसगढ़ के लोगों की सहायता की. उनका निधन से गहरा दुख पहुंचा है. उनके परिवार और समर्थकों के प्रति संवेदना.


रेल मंत्री पीयूष गोयल ने भी भीमा मंडावी को श्रद्धांजलि दी है.


शिवराज सिंह चौहान ने भी हमले की निंदा की है.


लोकसभा चुनाव से पहले बड़ा नक्सली हमला हुआ है. नकुलनार के पास नक्लसियों ने विधायक भीमा मंडावीकी गाड़ी पर हमला किया. हमले में विधायक भीमा मंडावी की मौत हो गई है. बस्तर से एक मात्र बीजेपी विधायक भीमा मंडावी की नक्सली हमले में मौत हो गई है.

Last Updated : Apr 9, 2019, 7:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details