नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) को शुक्रवार को दिवंगत बलजीत कौर तुलसी (Baljit Kaur Tulsi) की लिखी 'द रामायण ऑफ श्री गुरु गोविंद सिंह जी' (The Ramayana Of Shri Guru Govind Singh Ji) की पहली कॉपी भेंट की गई. कांग्रेस सांसद और कानूनविद के टी एस तुलसी (Lawyer KTS Tulsi) ने यह पुस्तक प्रधानमंत्री को भेंट की. के टी एस तुलसी छत्तीसगढ़ से राज्यसभा सांसद हैं. बलजीत कौर तुलसी, के टी एस तुलसी की मां हैं.
प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर कहा, स्वर्गीय बलजीत कौर तुलसी द्वारा लिखित 'द रामायण ऑफ श्री गुरु गोविंद सिंह जी' की पहली प्रति मुझे प्राप्त हुई. बलजीत कौर तुलसी जी (Baljit Kaur Tulsi Ji) प्रसिद्ध वकील के टी एस तुलसी की मां हैं. इस पुस्तक का प्रकाशन आईजीएनसीए ने किया है. इसके साथ ही प्रधानमंत्री ने इस मुलाकात से संबंधित कुछ तस्वीरें भी साझा की.