रायपुर/ जम्मू कश्मीर: जम्मू कश्मीर के सांबा से पीएम नरेंद्र मोदी ने पंचायती राज दिवस पर देश के विभिन्न ग्राम पंचायतों, ब्लॉक और जिला पंचायतों को उनके उल्लेखनीय कार्यों के लिए सम्मानित किया है. इस कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ को कुल 12 पुरस्कारों से नवाजा गया है.
इन वर्गों में छत्तीसगढ़ को मिला पुरस्कार: दीनदयाल उपाध्याय पंचायत सशक्तीकरण पुरस्कार के तहत जिला वर्ग में जिला पंचायत कबीरधाम को पुरस्कार मिला है. जबकि ब्लॉक वर्ग में पाटन और सूरजपुर को पुरस्कार मिला है. ग्राम पंचायत वर्ग में धमतरी के छिपली और हर्दीभाटा, कोरिया के चिरमी बालोद के पैरी को पुरस्कार प्राप्त हुआ है. इसके अलावा सूरजपुर जिले के बसदई, कबीरधाम के केजेदाह को भी ग्राम पंचायत वर्ग में पुरस्कार प्रदान किया गया है. चाइल्ड फ्रेंडली ग्राम पंचायत अवॉर्ड कटैगरी में रायपुर के आरंग के बनचरौद को अवॉर्ड हासिल हुआ है. ग्राम पंचायत डेवलेपमेंट प्लान अवॉर्ड कैटेगरी में दुर्ग जिले के जेवरा को अवॉर्ड प्राप्त हुआ है. जबकि नानाजी देशमुख राष्ट्रीय गौरव ग्राम पुरस्कार के तहत रायपुर के तिल्दा ब्लॉक और सरोरो को सम्मानित किया गया है
पंचायती राज दिवस: पीएम नरेंद्र मोदी ने गरियाबंद जनपद पंचायत को किया पुरस्कृत