रायपुर : पीएम मोदी की पत्नी जशोदाबेन छत्तीसगढ़ में एक कार्यक्रम में शामिल हुई.इस दौरान जशोदा बेन ने कई धार्मिक स्थलों में पहुंचकर भगवान का पूजन भी किया.साथ ही साथ सामाजिक कार्यक्रम में हिस्सा लिया. जशोदा बेन रायपुर के संतोषी नगर साहू समाज के भवन में आयोजित एक कार्यक्रम में आईं.इस दौरान जशोदा बेन का साहू समाज के लोगों ने स्वागत किया. बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने जशोदा बेन को सम्मान में बुके दिया.
PM Modi wife Jashoda Ben :रायुपर में पीएम मोदी की पत्नी जशोदा बेन, साहू समाज के कार्यक्रम में हुईं शामिल - Jashoda Ben
पीएम मोदी की पत्नी जशोदा बेन रायपुर में एक कार्यक्रम में शामिल हुईं. जशोदा बेन ने रायपुर के धार्मिक स्थलों का दौरा किया.इस दौरान जशोदा बेन ने सामाजिक लोगों से मुलाकात भी की.आपको बता दें पीएम मोदी भोपाल में मेरा बूथ सबसे मजबूत अभियान की शुरुआत की.जिसमें उन्होंने देश के 10 लाख कार्यकर्ताओं से संवाद किया. वहीं दूसरी तरफ उनकी पत्नी जशोदा बेन रायपुर आईं.
रायुपर में पीएम मोदी की पत्नी जशोदा बेन
किस समाज से आती हैं जशोदा बेन :2018 विधानसभा चुनाव के दौरान भाटापारा में हुई सभा के समय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने भाषण में कहा था कि वे तेली समाज से आते हैं. जिन्हें मोदी कहा जाता है. छत्तीसगढ़ में वही तेली समाज साहू के नाम से जाना जाता है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पत्नी भी रायपुर में साहू समाज के आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुई थी.