रायपुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 7 जुलाई को रायपुर आ रहे हैं. यहां पीएम मोदी कई प्रोजेक्ट्स का वर्चुअल लोकार्पण करेंगे. साथ ही रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में भव्य जनसभा को संबोधित करेंगे. सभा को लेकर भाजपा तैयारियों में जुटी हुई है. साइंस कॉलेज मैदान में आयोजित होने वाली बड़ी सभा में युद्ध स्तर पर तैयारियां चल रही है. 300 से अधिक कर्मचारी डोम तैयार करने में लगे हुए हैं.
बता दें कि जिस जगह पर पीएम मोदी सभा करेंगे वहां वाटरप्रूफ डोम तैयार किया जा रहा है. सोमवार को बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सहित वरिष्ठ पदाधिकारी साइंस कॉलेज मैदान में पहुंचे और तैयारियों का जायजा लिया.
ईटीवी भारत की टीम भी साइंस कॉलेज मैदान पहुंची. तैयारियों का निरीक्षण करने आए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव से ईटीवी भारत ने बातचीत की. आइए जानते हैं उन्होंने क्या कहा?
सवाल: साढ़े चार साल बाद प्रधानमंत्री का छत्तीसगढ़ दौरा है. उनके स्वागत को लेकर किस तरह की तैयारियां चल रही है. इस बार दौरे को लेकर बीजेपी का क्या मिशन है?
जवाब:नरेंद्र मोदी जब से देश के प्रधानमंत्री बने हैं. छत्तीसगढ़ की तरक्की और विकास के लिए सहयोग करते रहे हैं. पिछले 4 सालों में 2 लाख करोड़ रुपए से अधिक की राशि छत्तीसगढ़ को दी गई है. जल जीवन मिशन के लिए पैसे दिए, लेकिन भूपेश बघेल की सरकार ने कमीशन खोरी के चक्कर में लोगों के घर तक पानी नहीं पहुंचाया. प्रधानमंत्री आवास योजना से 16 लाख गरीब परिवार वंचित रहे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार लगातार प्रदेश के विकास में सहयोग दे रही है. छत्तीसगढ़ के किसानों का चावल मोदी सरकार खरीद रही है. छत्तीसगढ़ की तरक्की और विकास में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी योगदान कर रही हैं. इसलिए उनके आगमन को लेकर छत्तीसगढ़ की जनता में उत्साह है. 7 जुलाई को उनका कार्यक्रम ऐतिहासिक और अविस्मरणीय होने वाला है. सारी तैयारियां जोर शोर से चल रही है.